सभी राज्य
‘न तुम्हारे पापा से डरता हूं, न बॉलीवुड से’, जाह्नवी कपूर के पोस्ट पर ध्रुव राठी, एक्ट्रेस के लिए बिगड़े बोल

जाहन्वी कपूर को लेकर यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक और वीडियो सामने आया है. उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर बनाए वीडियो पर सफाई दी है, साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर भी अपनी बात रखी है. राठी ने अपने ट्रोलर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘मैं तुम्हारे बाप से नहीं डरता हूं, ना बॉलीवुड से.’
Dhruv Rathi Janhvi Kapoor Controversy Taza Update: यूट्यूब की दुनिया के चर्चित ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) सुर्खियों में हैं. इस बार मामला राजनीति से ज्यादा बॉलीवुड और सोशल मीडिया की जंग का है. मामला ध्रुव राठी के एक वीडियो थंबनेल (Thumbnail) से जुड़ा है, जिसने इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया है. दरअसल, उन्होंने अपने ‘फेक ब्यूटी’ (Fake Beauty) वाले वीडियो के थंबनेल में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ‘बिफोर और आफ्टर’ (Before and After) फोटो का इस्तेमाल किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तबके ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आरोप लगाया गया कि ध्रुव ने जानबूझकर जाह्नवी को निशाना बनाया क्योंकि अभिनेत्री ने हाल ही में ‘बांग्लादेशी हिंदुओं’ के समर्थन में पोस्ट किया था. जैसे ही यह विवाद बढ़ा, ध्रुव राठी ने एक नया वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और अपनी सफाई पेश की. इस दौरान उनका तेवर काफी आक्रामक नजर आया.
यहां देखें वीडियो-
‘भगवान ने दिमाग दिया है, इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
ध्रुव राठी ने अपने स्पष्टीकरण वीडियो की शुरुआत उस वायरल पोस्ट को पढ़कर की, जिसने इस आग को हवा दी थी. पोस्ट में लिखा था, ‘जागो हिंदुओं! जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पोस्ट किया और ध्रुव राठी ने उनकी सुंदरता पर सवाल उठाते हुए वीडियो बना दिया.’

जाहन्वी कपूर के पोस्ट के बाद ध्रुव राठी के वीडियो पर मचा था बवाल. (Insta/janhvikapoor)
भगवान ने दिमाग दिया है इसका इस्तेमाल
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ध्रुव ने कहा, ‘तुम्हें भगवान ने दिमाग दिया है, इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते? मतलब बीजेपी के आईटी सेल वाले जो पोस्ट डालते रहेंगे, तुम उस पर अंधाधुंध यकीन करते रहोगे?’ उन्होंने टाइमिंग का तर्क देते हुए कहा, ‘पहली चीज तो जिस दिन जाह्नवी कपूर ने पोस्ट डाली, उसी दिन मैंने आधे घंटे का वीडियो डाल दिया. क्या यह व्यावहारिक रूप से संभव है कि इतनी जल्दी स्क्रिप्ट लिखकर, शूट और एडिट करके वीडियो डाल दिया जाए?’





