क्राइम

पत्नी के साथ था अवैध संबंध… साढ़ू ने रची खौफनाक साजिश, दोस्त संग मिलकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज पिंटू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के शक और रंजिश के चलते मृतक के ही साढ़ू ने अपने मित्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर…

नेशनल डेस्क 

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज पिंटू हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। सहायल थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की घटना को स्वीकार किया है।

हत्या का कारण: अवैध संबंध और आपसी रंजिश
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी का मृतक पिंटू से अवैध संबंध था। इसी वजह से आरोपी ने पिंटू की हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक और आपसी रंजिश के कारण उसने हत्या की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा
परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ दीपक कुमार, पुत्र छविनाथ, निवासी फतेहपुर थाना सहार, जिला औरैया के रूप में हुई। वह मृतक पिंटू उर्फ सतीश का दूर का रिश्तेदार और साढ़ू था। दूसरा आरोपी उसका मित्र गौरव कठेरिया है, जो पूरी वारदात में शामिल था।

हत्या की योजना और वारदात
रंजिश के चलते अभिषेक ने अपने मित्र गौरव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने मृतक को सुनसान इलाके में बुलाया, जहां शराब पीने के बाद अभिषेक ने तमंचे से उसकी कमर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभिषेक को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मृतक के द्वारा संबंध बनाने के प्रयास और पहले हुई कहासुनी और विवाद के कारण उन्होंने हत्या की योजना बनाई। आरोपियों ने यह भी कहा कि मृतक ने उन्हें धमकी भी दी थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।

पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 दिसंबर 2025 को थाना सहायल क्षेत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए और मामले के शीघ्र खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम का गठन किया गया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button