‘हमारा राज्य अहंकार के आगे नहीं झुकेगा’, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का अमित शाह पर निशाना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य अहंकार के आगे नहीं झुकेगा। स्टालिन ने कहा कि अगर संघ के सारे लोग भी आ जाएं तो भी तमिलनाडु में जीत डीएमके की होगी।
चेन्नई
मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही नहीं बल्कि संघ के लोगों की पूरी बटालियन भी तमिलनाडु चुनाव में असर नहीं डाल पाएगी। स्टालिन ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में डीएमके, भगवा पार्टी को हराकर जीत दर्ज करेगी। डीएमके की युवा शाखा (उत्तर क्षेत्र) के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन ने ये बात कही।
स्टालिन ने आरोप लगाया कि 2024 में केंद्र में तीसरी बार भाजपा के सत्ता में आने के बाद दक्षिणपंथी संगठन आक्रामक रूप से काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे झूठ और पिछड़ी सोच फैला रहे हैं और इसलिए, ऐसे अभियान का मुकाबला करने के लिए डीएमके को जोरदार तरीके से अभियान चलाना होगा और अपने सिद्धांतों का प्रचार करना होगा।
सीएम स्टालिन बोले- डीएमके वैचारिक तौर पर भाजपा के खिलाफ लड़ रही
सीएम स्टालिन ने कहा, ‘सिर्फ तमिलनाडु और तमिल भाषा की रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य पूरे भारत और उसकी विविधता की रक्षा करना है। पूरे भारत में, डीएमके एकमात्र राज्य-स्तरीय पार्टी है जो वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। वे (बीजेपी) सिर्फ हमारे तमिलनाडु में सफल नहीं हो पाए।’ डीएमके अध्यक्ष ने कहा कि स्थिति को देखते हुए अमित शाह जैसे भाजपा नेता डीएमके से नाराज हैं। सीएम ने कहा कि अमित शाह ने दावा किया था कि बिहार में जीत के बाद तमिलनाडु भाजपा का अगला निशाना है।
‘तमिलनाडु अहंकार के आगे नहीं झुकेगा’
स्टालिन ने कहा, ‘सिर्फ आप (अमित शाह) ही नहीं, अगर आपकी पूरी संघी बटालियन (RSS के लोग) भी ले आ जाएं, तो भी आप यहां कुछ नहीं कर पाएंगे। यह तमिलनाडु है। आप हमारे चरित्र को नहीं समझते।’ मुख्यमंत्री ने कहा, “तमिलनाडु सिर्फ प्यार को अपनाता है और अहंकार के आगे नहीं झुकेगा, बल्कि राज्य इसका विरोध करेगा।’
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि की तारीफ करते हुए कहा कि वह विचारधारा को समझने और उसका पालन करने में काफी मजबूत हैं। इसके कारण ही विरोधियों को यह कहने पर मजबूर होना पड़ा कि डीएमके युवा विंग सबसे खतरनाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयनिधि ने अपनी जिम्मेदारी को समझा है और वह प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं।




