मनोरंजन

गजब बेइज्जती है! शाहरुख को शादी में नाचने के लिए बुलाया, फिर लड़की ने की ऐसी जिद; पानी-पानी हो गए एक्टर

Shah Rukh Khan: दिल्ली की एक भव्य शादी में शाहरुख खान की मौजूदगी और परफॉर्मेंस ने माहौल में चार चांद लगा दिया, लेकिन एक मेहमान द्वारा ‘जुबां केसरी’ बोलने की जिद से वे असहज दिखे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जहां प्रशंसकों ने उनके संयम और शालीनता की सराहना की.

 

Shah Rukh Khan: दिल्ली में आयोजित एक भव्य शादी में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी मौजूदगी और परफॉर्मेंस से महफिल को जगमगा दिया, लेकिन इस खुशीभरे माहौल के बीच एक ऐसा क्षण सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा छेड़ दी. समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेहमान शाहरुख से वीमल केसरी का प्रसिद्ध टैगलाइन ‘बोलो जुबां केसरी’ बोलने की जिद करती नजर आती है.

शाहरुख ने मजाक में माहौल संभालने की कोशिश की

शाहरुख ने शुरुआत में बातचीत को हल्के-फुल्के अंदाज में मोड़ने की कोशिश की. वीडियो में वे कहते दिखते हैं, “एक बार ये बिजनेस वालोंं के साथ बिजनेस कर लो तो वो जान नहीं छोड़ते, ये गुटका वाले भी न यार.” यह साफ था कि वे स्थिति को मजाक में संभालना चाहते थे.

जब मेहमानों ने आग्रह जारी रखा, तो शाहरुख मुस्कुराते हुए बोले, “हर बार जब करता हूं, पैसे लेता हूं… पापा को कह देना.” इसके बावजूद जब बात आगे बढ़ी, तो किंग खान थोड़ा सख् होते हुए भी अपनी विनम्रता बनाए रखते हैं और कहते हैं, “ मैं यहां जुबां केसरी थोड़ी न करुंगा…बैन हो चुकी हैं ये चीजें. गलत बातें मत करो, मुझे भी बैन करवाओगी.”

इंटरनेट पर मचा बवाल

इस पूरे आदान-प्रदान के बाद इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने मेहमान के व्यवहार को अनुचित बताया और लिखा कि किसी भी कलाकार को इस तरह असहज स्थिति में नहीं डाला जाना चाहिए. एक यूजर ने टिप्पणी की, “SRK इतने बड़े स्टार हैं… ऐसे मजाक में उन्हें घसीटना शर्मनाक है.” एक अन्य ने लिखा, “वह असहज लग रहे थे, पर फिर भी बेहद सलीके से स्थिति को संभाल लिया.”

फैंस ने की शाहरुख की तारीफ

हालांकि कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाए कि सितारों को निजी आयोजनों में प्रदर्शन क्यों करना चाहिए, वहीं बड़ी संख्या में फैंस ने शाहरुख के संयम, शालीनता और स्पोर्टिंग अंदाज की जमकर प्रशंसा की. इस बीच, शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म King को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है, जिसमें सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और कई बड़े सितारे शामिल हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button