सभी राज्य

बिहार के नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों से 6 महीने में 100 से ज्यादा लड़कियां लापता

बिहार के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में 100 से अधिक लड़कियों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट इन लड़कियों को ऊंचे दामों पर बेच रहा

 

बिहार के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में 100 से अधिक लड़कियों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट इन लड़कियों को ऊंचे दामों पर बेच रहा है। मोतिहारी से सटे बॉर्डर क्षेत्रों में सक्रिय तस्कर, जिनमें अपने देश के अलावा नेपाल, चीन, ब्राजील और सऊदी अरब के लोग शामिल हैं, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं। हालांकि, इनमें से अब तक केवल एक दर्जन लड़कियों को ही रेस्क्यू किया जा सका है, जिससे पूरे बॉर्डर क्षेत्र के परिवारों में गहरा डर और खौफ का माहौल है।

मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा, उच्चस्तरीय जांच की मांग

लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद यह संवेदनशील मामला अब मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। मानवाधिकार मामलों के वकील एसके झा ने इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। वकील झा ने बताया कि केवल छह महीनों (जुलाई से नवंबर) में रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से 83 लड़कियों के गायब होने की सूचना है, जो तस्करी की भयावहता को दर्शाती है। उन्होंने आयोग से इस गंभीर मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, जो पुलिस की कार्यशैली और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

विदेशों में सौदा, देह व्यापार और अन्य घिनौने काम

लापता हो रही इन लड़कियों को विदेशों में भारी कीमतों पर बेचे जाने का खुलासा हुआ है। तस्करी के शिकार इन पीड़ितों को मुख्य रूप से चीन, सऊदी अरब, दुबई और अर्जेंटीना जैसे देशों में भेजा जा रहा है। यहां उनका इस्तेमाल शादी कराने, बच्चा पैदा करने (“जनरेशन चेंज”), नशीले पदार्थों की तस्करी, बच्चे को दूध पिलाने (वैट नर्सिंग) और देह व्यापार जैसे अमानवीय और घिनौने कामों के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, शादी और यहां तक कि बॉडी पार्ट्स की खरीद-फरोख्त के लिए भी लड़कियों की बड़े पैमाने पर तस्करी किए जाने की जानकारी सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button