खेल
डेविड वॉर्नर का वो कांड, जब नशे में जो रूट के चेहरे पर मारा था मुक्का, बार को बना दिया बॉक्सिंग रिंग

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम जब भी क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से टकराती है तो खेल के रोमांच के साथ खिलाड़ियों के बीच टकराव ना हो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ साल 2013 के एशेज सीरीज के दौरान हुआ जब डेविड वॉर्नर ने जो रूट को मुंह पर मुक्का मार दिया था.
नई दिल्ली
क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का अलग ही रोमांच होता है. इस सीरीज में खिलाड़ियों के जज्बात भी अपने चरम पर होता है. एशेज सीरीज का इतिहास ही कुछ ऐसा है. यही कारण है कि हर बार कुछ ना कुछ विवाद जरूर होता है. ऐसा ही एक विवाद साल 2013 में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के बाद हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने जो रूट के मुंह पर मुक्का मार दिया.
क्या था वॉर्नर और जो रूट का मामला
2013 एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खेल के 5वें दिन जैसे-तैसे 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. जीत के लिए जोर लगाते हुए मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच खूब स्लेजिंग भी हुई. मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर टीम होटल के नजदीक एक बार में बैठकर ड्रिंक्स एन्जॉय कर रहे थे. उसी बार में जो रूट भी अपने कुछ साथी प्लेयर के साथ वहां पहुंचे.
इस दौरान जो रूट ने हरे रंग की एक विग पहनी थी जो कुछ-कुछ ऑस्ट्रेलिया के झंडे से भी मिल रही थी, लेकिन डेविड वॉर्नर को लगा कि जो रूट साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की नकल उतार रहे हैं. ऐस में वॉर्नर ने जो रूट से विग को हटाने के लिए कहा. वॉर्नर का मानना था कि रूट अमला के लिए नस्लीय एक्ट कर रहे हैं.
मारपीट पर उतर आए थे वॉर्नर और जो रूट
डेविड वॉर्नर ने जब जो रूट के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो दोनों में मारपीट होने लगी. इस दौरान जो वॉर्नर ने जो रूट के चेहरे पर मुक्का जड़ दिया. मामले की गंभीरता को देख वहां मौजूद उनके साथी खिलाड़ियों ने रूट और वॉर्नर को अलग-अलग किया, लेकिन ये घटना मीडिया के सामने आ गई. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को एशेज सीरीज से बाहर कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, डेविड वॉर्नर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी शामिल नहीं किया था.
शेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया की जीत से शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का रोमांच शुरू हो चुका है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया जो सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. एशेज सीरीज का ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. पर्थ टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म गया था, लेकिन उम्मीद है कि गाबा टेस्ट में फैंस को पांच दिनों का रोमांच देखने को मिलेगा. क्योंकि अगर मैच पांच दिनों तक चलेगी तो क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ फैंस को खिलाड़ियों की नोकझोंक और स्लेजिंग का अलग रोमांच देखने को मिलेगा, जो कि पर्थ में नहीं हुआ था.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ




