सभी राज्य

खूब सारे बुलडोजर, भर-भर कर पुलिस फोर्स और दनादन एक्शन! बिहार में जेसीबी की ‘रफ्तार’ से हड़कंप

 पटना में आज सुबह से बुलडोजर एक्शन देखा गया. कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शहर के कई प्रमुख स्थानों पर बनी झोंपड़ियां, शेड, ठेले और अवैध दुकानें एक-एक कर हटाई गईं.

 

पटना.
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. दरअसल राजधानी पटना, मोतिहारी और दानापुर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें तड़के से ही जेसीबी, बुलडोजर और क्रेन के साथ सड़क पर उतरीं. एक के बाद एक कई अवैध निर्माण को हटाया गया. जहां-जहां बुलडोजर पहुंचा वहां हड़कंप मच गया, कई जगह लोगों ने बचाव और विरोध की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई बिना किसी रुकावट के जारी रही.  दरअसल सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालते ही बिहार में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिलेगा. बिहार में बुलडोजर अभियान की तीव्रता से साफ है कि बिहार सरकार अब अवैध कब्जों पर सख्ती से निपटने के मूड में है.

सम्राट चौधरी ने गृह विभाग की कमान संभालने के तुरंत बाद डीजीपी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि राज्य में अपराध, माफिया नेटवर्क और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति लागू होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की स्थापना की है और नई सरकार उसे और सख्ती के साथ आगे बढ़ाएगी. वहीं सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी सख्त संदेश दिया है. वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि सड़क पर स्कूल-कॉलेज के बाहर रोमियो बनने वालों की भी खैर नहीं है.
48 साल पुराने आदेश के बाद मोतिहारी में ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई
मोतिहारी में अदालत के 48 साल पुराने आदेश के बाद प्रशासन ने सोमवार को सबसे बड़ी कार्रवाई की. जमीन विवाद से जुड़े 6 बीघा क्षेत्र में पक्के मकान, दुकानों और कच्चे निर्माण को हटाने के लिए कई बुलडोजर तैनात किए गए. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव और आसपास के इलाकों में तैनात किया गया. कई लोगों ने स्थगन की मांग की, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया कि अदालत के आदेश का पालन हर हाल में होगा. इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव व दहशत दोनों देखने को मिले.
पटना में मेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
राजधानी पटना में आज सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शहर के कई प्रमुख स्थानों पर बनी झोंपड़ियां, शेड, ठेले और अवैध दुकानें एक-एक कर हटाई गईं.
कार्रवाई कहां हुई?
दारोगा राय पथ: सरकारी आवासों के आसपास बनी झोंपड़ियां ध्वस्त
वीरचंद पटेल पथ: ठेला पर चल रही चाय-नाश्ता की दुकानें हटाईं गईं
आर ब्लॉक गोलंबर: सड़क किनारे बने अवैध ढांचे हटाए गए
कंकड़बाग में भी एक्शन
इस दौरान 12 शेड, 6 ठेले और 50 बांस-बल्ले जब्त किए गए और ₹11,000 जुर्माना वसूला गया. इसके बाद बांकीपुर अंचल में खेतान मार्केट, कदमकुआं और मछुआटोली से कब्जा हटाया गया. इस दौरान 2 ठेले जब्त किए गए और ₹24,500 का चालान किया गया. वहीं कंकड़बाग अंचल में पाटलिपुत्र खेल परिसर के चारों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया और ₹6,200 का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान कई दुकानदार और अस्थायी कारोबारियों ने प्रशासन से मोहलत मांगी, लेकिन टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी और सार्वजनिक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा अब किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
इन शहरों में भी JCB एक्शन
दानापुर में भी बड़े पैमाने पर बुलडोजर तैनात किए गए. मुख्य बाजार क्षेत्र और सड़क किनारे बनी कई पक्की व अस्थायी दुकानें हटाई गईं. आरोप है कि कुछ दुकानों पर लंबे समय से कब्जा था. सुरक्षा के लिए पुलिस और दंगा नियंत्रण दबल तैनात रहा. इधर मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और सीवान सहित कई शहरों में भी पुलिस-प्रशासन की टीमों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कई जिलों में सड़क, मोड़, सरकारी भूखंड, खेल मैदान और बाजार परिसरों से कब्जा हटाया गया.
संदेश स्पष्ट: कब्जा किया तो बुलडोजर चलना तय
अलग-अलग शहरों में एकसाथ हुई कार्रवाई के बाद सरकार और प्रशासन का संदेश बिल्कुल साफ है- सरकारी जमीन, सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थान कहीं भी कब्जा किया गया तो चेतावनी नहीं, सीधे बुलडोजर चलेगा. अधिकारी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और जिलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की योजना तैयार है. अतिक्रमणकारियों, दुकानदारों और भूमाफियाओं में इस अभियान के बाद जबरदस्त दहशत का माहौल है, जबकि आम लोगों का मानना है कि यदि ऐसी मुहिम लगातार जारी रही तो शहरों में सड़क जाम, गंदगी और अव्यवस्था में बड़ी कमी आएगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button