सभी राज्य

मणिपुर में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही कि तश्वीरें देखे

मणिपुर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 3,802 लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि 883 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नदियां उफान पर हैं. तटबंध टूटने के कारण इंफाल और इंफाल पूर्व जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया.

मणिपुर

मौसम विभाग के अनुसार 01 और 02 जून को मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 01 जून को असम और मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. मणिपुर में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

Flood-Affected-Residents-At-A-Temporary-Camp
Flood-affected-residents-at-a-temporary-camp

बाढ़ में फंसे 800 से अधिक लोगों को बचाया गया

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने इंफाल शहर के कई जलमग्न इलाकों का दौरा किया, जबकि सेना और असम राइफल्स के जवानों ने सबसे अधिक प्रभावित जिले इंफाल पूर्व में जलमग्न इलाकों से लगभग 800 लोगों को बचाया.

Villager-Uses-Makeshift-
Villager-uses-makeshift-

मणिपुर में बाढ़ से भारी तबाही, 3802 लोग प्रभावित

मणिपुर में बाढ़ और भूस्खलन के परिणामस्वरूप पिछले 48 घंटों में कम से कम 3,802 लोग प्रभावित हुए हैं और 883 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. शनिवार शाम तक कुल 3,275 इलाके या गांव भारी बारिश की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें दो लोग घायल भी हुए हैं तथा 64 जानवरों की मौत की खबर है.” राज्य भर में कुल मिलाकर भूस्खलन की 12 घटनाएं हुई हैं.

Villager-Uses-A-Makeshift-Banana-Raft
Villager-uses-a-makeshift-banana-raft

इरिल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार

रविवार को इंफाल पूर्व जिले में इरिल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, हालांकि अभी तक तटबंध नहीं टूटा है. स्थानीय लोग और अधिकारी तटबंधों को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि चेकॉन और वांगखेई में जलस्तर रविवार सुबह कम हो गया, लेकिन खुरई और हिंगांग निर्वाचन क्षेत्रों में स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है.

Flood-Heavy-Rains
Flood-heavy-rains

राज्यपाल ने बाढ़ से बचाव के लिए एहतियाती उपाय करने का दिया निर्देश

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों को नदी की स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और एहतियाती उपाय लागू करने के निर्देश दिए. बयान के अनुसार राज्यपाल ने प्रभावित लोगों के लिए निकासी और अस्थायी राहत उपायों की व्यवस्था करने के लिए उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की इकाइयों को भी सतर्क कर दिया गया है.

Flood-Affected-Villagers
Flood-affected-villagers

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button