खेल
मोहम्मद शमी का करियर खत्म समझो! फिर किए गए इग्नोर, क्या सिलेक्टर निकाल रहे हैं खुन्नस?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान का हो गया है. टीम में 2 साल बाद रुतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है, लेकिन एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है.
नई दिल्ली
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने इग्नोर कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. शमी लंबे समय से वापसी के लिए इंतजार रहे हैं. फिलहाल शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में शमी ने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में बंगाल के लिए 4 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे और अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है, लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब शमी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट निकाल रहे तो फिर उन्हें टीम इंडिया से क्यों बाहर रखा जा रहा है. क्या सिलेक्शन कमिटी की शमी के साथ कोई तकरार है. शमी को लेकर इससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक कार्यक्रम में बताया था कि उन्हें फिटनेस की वजह से टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. अगरकर के इस बयान पर शमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं.
बुमराह-सिराज के नहीं होने से शमी विकल्प क्यों नहीं?
बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है. फिलहाल ये दोनों तेज गेंदबाज टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि बुमराह-सिराज की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी विकल्प क्यों नहीं हैं. वनडे सीरीज के लिए पेस बॉलिंग में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.
मोहम्मद शमी आखिरी बार इसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए वनडे में खेले थे. उससे पहले शमी को इंग्लैंड के साथ हुए टी20 सीरीज में भी मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त खेल भी दिखाया, लेकिन उसके बाद फिटनेस की समस्या का हवाला देते हुए उन्हें टीम में जगह मिल पाई है, जबकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते हुए आ रहे हैं.
भारतीय टीम का वनडे स्क्वाड-
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.




