खेल
कब तक फिट होंगे शुभमन गिल, कैसी है उनकी हेल्थ, हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया अपडेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए गंभीर ने बताया कि शुभमन अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
कोलकाता
भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से पहले टीम इंडिया को तब एक बड़ा झटका लगा था, जब गर्दन में खिंचाव के कारण कप्तान शुभमन गिल को रिटायर हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा. शुभमन के चोट की गंभीरता को देखते हुए भारतीय टीम के डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया. फिलहाल शुभमन गिल आईसीयू में हैं.
इसी बीच पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया और बताया कि वह कब तक फिट होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘ शुभमन गिल की स्थिति का अभी आकलन किया जा रहा है. शुभमन गिल कब तक फिट होंगे और गुवाहाटी में खेल पाएंगे या नहीं इस पर फिजियो आज फैसला लेंगे.’’
सिर्फ 3 गेंद खेल पाए थे शुभमन गिल
बता दें कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच में सिर्फ 3 गेंद खेलकर रिटायर हर्ट हो गए थे. इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया, जिसके बाद उन्हें गर्दन में जकड़न महसूस हुई. काफी देर इंतजार के बाद भी जब उन्हें दर्द से राहत नहीं मिली तो फिर कप्तान गिल को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. इस कारण शुभमन ना तो पहली पारी में बैटिंग कर पाए और ना ही दूसरी पारी में. इसके कारण टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
124 रन का टारगेट नहीं हासिल कर पाई टीम इंडिया
मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय टीम खेल के तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले 93 रन बनाकर सिमट गई. मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर मुश्किल पिच पर टीम इंडिया के लिए कड़ी चुनौती पेश कर दी.




