देश

पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी का हाल तेजस्वी यादव और लालू यादव जैसा होगा: पूर्व मंत्री सुभाष सरकार

पूर्व मंत्री सुभाष सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए रुझानों में एनडीए की बढ़त को जनता के विश्वास का नतीजा बताया

कोलकाता

पूर्व मंत्री सुभाष सरकार ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए रुझानों में एनडीए की बढ़त को जनता के विश्वास का नतीजा बताया।

 

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि पश्चिम बंगाल में भी आगामी दिनों में टीएमसी और ममता बनर्जी का हाल लालू यादव और तेजस्वी यादव जैसा होने वाला है।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के संबंध में सामने आए रुझानों में एनडीए ने जिस प्रकार का कद हासिल किया है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की जनता को राज्य की मौजूदा सरकार पर भरोसा है और लोग इस सरकार की कार्यशैली से खुश हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावी रुझानों ने निश्चित तौर पर पश्चिम बंगाल की जनता को भी उत्साहित कर दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में कई बड़े सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।

उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश के फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि लोकतंत्र में प्रदत्त अधिकारों का बेजा इस्तेमाल नहीं किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बिहार में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में जिस तरह का इजाफा दर्ज किया गया, उससे यह साफ जाहिर होता है कि राज्य में राजद सहित अन्य दलों ने कितने फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा कर रखा था, जिसका फायदा वो अनवरत लेते हुए आ रहे थे, लेकिन एसआईआर के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित करने की प्रक्रिया को संपन्न किया गया तो इसने बिहार में एनडीए को सकारात्मक स्थिति में पहुंचा दिया है।

पूर्व मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि अब आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के तहत भी फर्जी मतदाताओं को चिह्निंत किया जाएगा। हम सभी को इस प्रक्रिया का स्वागत करना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button