विदेश

पैसे देकर इस जानवर से रेप करते थे इंसान, औरतों की तरह करते तैयार, हैवानियत की ऐसी कहानी, जान उड़ जाएंगे होश!

 पोनी नाम की मादा वनमानुष जिसे फरवरी 2003 में इंडोनेशिया के बॉर्नियो जंगल से बचाया गया. उसे एक वेश्यालय में रखा गया, उसे हर दिन एक महिला की तरह तैयार किया जाता, रोज शरीर को शेव किया जाता, उसे जूलरी पहनाई जाती, परफ्यूम छिड़का और मेकअप किया जाता. खेती करने वाले किसान 2 पौंड देकर उसके साथ रेप किया करते थे.

 

एक वनमानुष (orangutan) जिसके पूरे शरीर को शेव किया जाता, उसे जूलरी पहनाई जाती, परफ्युम छिड़का और फिर सेक्स वर्कर के रूप में लोगों के सामने पेश किया जाता. इतनी ही नहीं लोग 2 पौंड देकर उसके वनमानुष साथ सेक्स किया करते थे.

ये कहानी है पोनी नाम की मादा वनमानुष की, जिसे फरवरी 2003 में इंडोनेशिया के बॉर्नियो जंगल से बचाया गया. जब उसे इस पेशे में लाया गया, उस समय पोनी बहुत छोटी थी. इस दौरान उसे एक वेश्यालय में रखा गया, उसे हर दिन एक महिला की तरह तैयार किया जाता, रोज शरीर को शेव किया जाता, उसे जूलरी पहनाई जाती, परफ्यूम छिड़का और मेकअप किया जाता. खेती करने वाले किसान 2 पौंड देकर उसके साथ रेप किया करते थे.
वनमानुष के साथ सालों तक रेप
उसे एक चेन से बांधकर रखा जाता था और उसके शरीर पर जगह-जगह घाव भी हो गए थे. पोनी जैसे ही किसी पुरुष को अपने पास आते हुए देखती तो उसे समझ आ जाता कि अब क्या होने वाला है. वो अपना काम करने के लिए तैयार हो जाती.
साल 2003 में वैश्यालय से छुड़ाया गया
पोनी को साल 2003 में वैश्यालय से छुड़ाया गया था. लेकिन पोनी को छुड़वाना कोई आसान काम नहीं था. वैश्यालय की मालकिन उसे छोड़ने से मना करती रही, पोनी को छुड़वाने के लिए रेस्क्यू टीम को 35 पुलिस अधिकारियों के साथ वैश्यालय जाना पड़ा था. क्योंकि गांव वाले लोग पुलिस को उसे ले जाने से मना कर रहे थे. जब रेस्क्यू टीम ने पोनी को देखा तो उसकी हालत बेहद खराब थी. उसके शरीर में कई फोड़े और घाव थे, उसे मेकअप और इयरिंग पहनाया गया था, उसके साथ ही परफ्यूम भी लगाया गया था, लेकिन जिस जगह उसे रखा गया था वो बहुत भयानक थी. वो चेन से बंधी हुई थी और पूरे शरीर में बालों को शेव कर दिया गया था. आलम यह है कि अब भी वह किसी मर्द को देखती है तो डर जाती है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button