वायरल

पुराने ₹500 और ₹1000 के नोट फिर बदले जाएंगे! जानें क्या है इसके पीछे का पूरा सच

जम्मू-कश्मीर डेस्क

 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाली खबर ने लोगों में हलचल मचा दी है। कई व्हाट्सऐप मैसेज, फेसबुक पोस्ट और यूट्यूब वीडियोज़ में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पुराने ₹500 और ₹1000 के नोटों को बदलने के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। इस खबर ने लोगों को 2016 की नोटबंदी की याद दिला दी है।

PunjabKesari

लेकिन अब इस वायरल दावे की सच्चाई सामने आ गई है। PIB Fact Check ने साफ किया है कि यह खबर पूरी तरह झूठी (FAKE) है। PIB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि RBI ने पुराने नोटों से जुड़ा कोई नया नियम या घोषणा नहीं की है। यह खबर फर्जी है और लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही है।

PunjabKesari

PIB ने जनता से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी तरह की जानकारी केवल RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से ही प्राप्त करें। सोशल मीडिया पर फैल रही “पुराने ₹500 और ₹1000 के नोट बदलने” वाली खबर पूरी तरह झूठी और भ्रामक है। ऐसी खबरों से बचें और केवल भरोसेमंद सरकारी स्रोतों से ही जानकारी लें। सच्चाई यही है कि RBI ने पुराने नोट बदलने के कोई नए नियम जारी नहीं किए हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button