Breaking News

‘जेन Z को सबूत दिखाऊंगा!’ राहुल गांधी का वोट चोरी पर धमाका, पूछा- चुनाव आयोग क्यों चुप?

राहुल गांधी ने फिर से कथित वोट चोरी पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मेरे आरोपों पर चुनाव आयोग चुप्पी क्यों साधे हुए है. उन्होंने कहा कि कथित वोट चोरी को Z को सबूत साथ दिखाउंगा. बिहार चुनाव में एनडीए और इंडी अलाएंस आमने सामने हैं.

 

नई दिल्ली
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फिर से कथित वोट चोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा वोट चोरी के सारे प्रूफ युवाओं और जेन Z के सामने रखेंगे. युवाओं के ‘वोट चोरी’ की असलियत दिखाएंगे. गुरुवार को बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद राहुल का ये बयान आया.

पहले चरण की वोटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे पास ढेर सारा मटेरियल है. हम स्पष्ट दिखाएंगे कि भाजपा ‘चुनाव चोरी’ में माहिर हैं.’ उन्होंने हरियाणा चुनाव को ‘थोक चोरी’ बताते हुए कहा, ‘मैंने प्रेजेंटेशन दिया था कि वहां चुनाव ही नहीं हुआ. चुनाव आयोग ने मेरे आरोपों- फर्जी वोट, फर्जी फोटो- का कोई जवाब नहीं दिया. भाजपा बचाव कर रही, लेकिन मेरी बातों को नकार नहीं रही. मीडिया छोटे उदाहरण लेती है, जैसे ब्राजीलियन महिला की फोटो से वोटिंग.’

राहुल का आरोप

राहुल का आरोप है कि चुनाव आयोग (ECI) वोट चोरी नहीं रोक रहा है, जिसकी वजह से संविधान खतरे में है. राहुल ने आगे कहा, ‘संविधान कहता है ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ और हरियाणा में ‘एक व्यक्ति, कई वोट’ हुआ. यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के बाद अब बिहार में दोहराया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘इलेक्शन कमीशन और भाजपा संविधान को तोड़ रहे. हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर पाए गए.’

बिहार चुनाव अपडेट

 

बिहार के पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण रही, 64.66% मतदान राज्य का अब तक का रिकॉर्ड. 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ वोटरों ने हिस्सा लिया. दूसरा चरण 11 नवंबर को, गिनती 14 नवंबर. NDA (भाजपा, JDU, HAMS, LJP-RV) दूसरी बार सत्ता चाहता है, महागठबंधन (कांग्रेस, RJD, वाम, VIP) वापसी की उम्मीद में. जन सुराज ने 200+ सीटों पर डेब्यू किया.

भाजपा का पलवार

 

राहुल का बयान भाजपा के लिए चुनौती. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘राहुल हार का रोना रो रहे. ECI स्वतंत्र है.’ कांग्रेस ने कहा, ‘वोट चोरी रोकना हमारा कर्तव्य.’ युवाओं ने राहुल के ट्वीट पर समर्थन दिया- ‘जेन Z जाग गई!’ राहुल ने कहा, ‘हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button