World News
‘हजारों मौतें होंगी, अस्पताल भर जाएंगे’, इस देश में जाग गया ‘सर्दियों का राक्षस’, एक्सपर्ट ने दी भयानक चेतावनी

सर्दियों की दस्तक होते ही भयानक चेतावनी से दुनिया कांप गई है. एक्सपर्ट्स ने उस ‘राक्षस’ के बारे में खुलासा किया है, जिसकी वजह से हजारों मौतें होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि ऐसा वक्त आने वाला है, जिसके लिए पावरफुल देश के अस्पताल भी तैयार नहीं हैं.
लंदन
इस बार सर्दियों का मौसम सबसे भयानक होगा…शहर-शहर हजारों लोग मारे जाएंगे. अस्पलातों का ऐसा हाल हो जाएगा कि पैर रखने की जगह नहीं बचेगी. ये कोई दूर भविष्य का पूर्वानुमान नहीं है बल्कि आने वाले महीनों के लिए एक्सपर्ट्स की चेतावनी है. विशेषज्ञों इस आफत को लेकर इस कदर आश्वस्त हैं कि उन्होंने आने वाली मौतों का आंकड़ा भी जारी कर दिया है. ये भयानक त्रासदी ब्रिटेन में आने वाली है, जिसके लिए अभी से ही SOS जारी कर दिया गया है.
Britain में क्या होने वाला है?
विशेषज्ञों ने आज चेतावनी जारी की है, जिसमें ब्रिटेन को ‘हजारों’ मौतों और अब तक के सबसे बुरे फ्लू सीजन के लिए तैयार रहने को कहा गया है. एनएचएस इंग्लैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम मैके ने कहा कि बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं और आने वाला सर्दी का मौसम स्वास्थ्य सेवा के लिए अब तक का सबसे कठिन वक्त होगा. उन्होंने कहा है कि सभी अस्पताल क्षमता से अधिक भरे होंगे और इलाज के लिए तड़प रहे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
SOS में लोगों को दी गई ये सलाह
यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) मुताबिक इंग्लैंड में फ्लू से 7,757 मौतें हुई हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 3,555 थी. ऑस्ट्रेलिया ने अभी-अभी अपने सबसे खराब फ्लू सीजन का सामना किया है, जिसमें 410,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. विशेषज्ञों का कहना है, ब्रिटेन की संभावित स्थिति कुछ ऐसी ही देखी जाएगी. यही वजह है कि आज शीर्ष नर्स ‘फ्लू जैब SOS’ जारी कर दिया है. चेतावनी जारी करते हुए लोगों से बीमारी को बचने के लिए टीका लगवाने की सलाह दी गई है.




