पत्नी ने पति के शरीर को टुकड़ों में काटा और रसोई के फर्श के नीचे दबा दिया, फिर ऊपर से लगवा दी टाइल्स

अहमदाबाद में पुलिस ने एक साल पुराने रहस्यमय हत्याकांड का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और शव को ऐसे छिपाया कि सालों तक कोई सुराग नहीं मिल सका। यह मामला बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी…
नेशनल डेस्क
अहमदाबाद में पुलिस ने एक साल पुराने रहस्यमय हत्याकांड का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और शव को ऐसे छिपाया कि सालों तक कोई सुराग नहीं मिल सका। यह मामला बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी जैसा है।
कैसे हुआ लापता?
समीर अंसारी (35) अहमदाबाद में साल 2024 में अचानक लापता हो गए। उनके अचानक गायब होने के बाद परिवार और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन किसी तरह का सुराग नहीं मिला। घर में अक्सर पत्नी रूबी और समीर के बीच झगड़े होते रहते थे। जांच में सामने आया कि इन झगड़ों की वजह रूबी का इमरान के साथ अफेयर था, जो बाद में इस हत्या का कारण बन गया।
हत्या और शव छिपाने की फिल्मी योजना
तीन महीने पहले मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा, तब पुलिस को शक हुआ कि समीर की हत्या हुई है। समीर का मोबाइल 14 महीने से बंद था और उसने किसी से संपर्क नहीं किया था। जांच में पुलिस ने रूबी के प्रेमी इमरान तक पहुंच बनाई। पूछताछ में इमरान ने खुलासा किया कि रूबी ने समीर की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। उन्होंने अपने प्रेमी और दो दोस्तों की मदद से पहले समीर को बांधा और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शरीर को टुकड़ों में काटा और रसोई के फर्श के नीचे दबा दिया, फिर ऊपर से टाइल्स लगवा दी।
पुलिस को मिला सबूत
इमरान के कबूलनामे के बाद पुलिस ने रूबी के घर से शव के कंकाल के अवशेष बरामद किए। हत्या और शव छुपाने की योजना इतनी सावधानीपूर्वक बनाई गई थी कि साल भर तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। अब फरार चल रहे बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।




