क्राइम

पहले बीवी फिर प्रेमिका, दोनों का कत्ल, तीन महीने बाद… गुजरात में हुए डबल मर्डर की खौफनाक कहानी!

गुजरात के नवसारी में एक शख्स ने अलग-अलग वक्त में अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड की हत्या कर दोनों के शवों को एक खंडहर में फेंक दिया. हाल में इस खंडहर में एक महिला का शव मिला तो कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए.

 

नवसारी

गुजरात के नवसारी में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. नेशनल हाईवे-48 के पास बुधवार को एक महिला का नग्न और खून से लथपथ शव मिला. जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो खुलासा हुआ कि यह सिर्फ एक नहीं बल्कि डबल मर्डर केस है और इन दोनों हत्याओं के पीछे एक ही शख्स था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

 

क्या है पूरा मामला…
29 अक्टूबर को नवसारी के पास एक पुरानी, बंद पड़ी राइस मिल के खंडहर में एक युवक को महिला का शव पड़ा मिला. वह नग्न अवस्था में थी और उसका शरीर खून से सना हुआ था. युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास के इलाकों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. उसी फुटेज से पुलिस को एक संदिग्ध बाइक और शख्स दिखाई दिया. कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी फैजल नासिर पठान को पकड़ लिया, जो बारडोली का रहने वाला है.

दोस्त से पहले बीवी की हत्या
पूछताछ में फैजल ने बताया कि मरी हुई महिला उसकी दोस्त रिया थी. दोनों की दोस्ती करीब एक साल पुरानी थी. 28 अक्टूबर को वे दोनों उसी खंडहर में मिले थे. पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर फैजल ने रिया की हत्या कर दी. लेकिन जब पुलिस ने उससे और पूछताछ की, तो कहानी ने खौफनाक मोड़ ले लिया. फैजल ने कबूल किया कि उसने तीन महीने पहले अपनी पत्नी सुहाना की भी हत्या की थी और उसका शव भी उसी जगह छिपा दिया था. इसके बाद फैजल पुलिस को उसी खंडहर में लेकर गया. वहां तलाशी लेने पर पुलिस को एक कंकाल मिला. जांच में पुष्टि हुई कि वह उसकी पत्नी सुहाना का ही था.

 

कुछ समय पहले ही हुई थी शादी
पुलिस जांच में सामने आया कि फैजल और सुहाना की शादी कुछ समय पहले हुई थी, लेकिन परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. धीरे-धीरे दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. जुलाई में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद फैजल ने सुहाना को धोखे से खंडहर में बुलाया और उसकी हत्या कर दी. करीब तीन महीने तक सुहाना की गुमशुदगी का कोई पता नहीं चला. लेकिन जब उसी खंडहर में रिया का शव मिला, तो पुलिस को पूरा सच सामने आ गया. फैजल ने स्वीकार किया कि रिया को भी उसने गुस्से में उसी जगह मारा, जहां तीन महीने पहले अपनी पत्नी को खत्म किया था.

 

फिलहाल आरोपी फैजल नासिर पठान पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस दोनों हत्याओं की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी और ने इसमें उसकी मदद की थी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button