Breaking News

5 वर्षों में मोदी सरकार ने मीडिया में विज्ञापनों पर खर्च किए 2,500 करोड़, जानिए किस वर्ष खर्च हुई कितनी राशि !

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2017-18 की अवधि के दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सरकार द्वारा विज्ञापनों के लिए प्रतिबद्ध राशि अब तक 2601.98 करोड़ रुपये है.

पिछले पांच वर्षों में सरकार ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर लगभग 1654.57 करोड़ रुपये खर्च किए हैं…..

नई दिल्ली: 

केंद्र ने पिछले पांच वर्षों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों पर 2,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी. राज्यसभा में उठाए गए एक सवाल के जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2017-18 की अवधि के दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सरकार द्वारा विज्ञापनों के लिए प्रतिबद्ध राशि अब तक 2601.98 करोड़ रुपये है.

त्री द्वारा अपने लिखित जवाब में साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर लगभग 1654.57 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 (अब तक) में 5608 अखबारों में विज्ञापनों पर 96.39 करोड़ रुपये, 2020-21 में 5211 अखबारों में 197.49 करोड़ रुपये, 2019-20 में 5326 अखबारों के विज्ञापनों पर 295.05 करोड़ रुपये खर्च किए गए. वर्ष 2018-19 में 5631 समाचार पत्रों में विज्ञापनों पर 429.55 करोड़ रुपये और वर्ष 2017-18 में 6782 समाचार पत्रों के विज्ञापनों पर 636 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 1318 टेलीविजन चैनलों में सरकारी विज्ञापनों में 479.61 करोड़ रुपये और 1694 एफएम रेडियो चैनलों के विज्ञापनों पर 460.60 करोड़ रुपये खर्च किए गए. सरकार 2017 से अब तक सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए 7.20 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

 

(इस खबर को  CRIME CAP NEWS टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button