खेल

रन बनाओ नहीं तो कुर्सी खाली करो… भारी टेंशन में सूर्या, गंभीर बने ढाल, लेकिन बल्ला खामोश

IND vs AUS Surya Kumar Yadav: रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे.

 

कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 श्रृंखला में दम दिखाने के लिए तैयार है. दोनों टीम ने अपने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में से आठ जीते हैं और एक-एक मैच हारे हैं, इसलिए मुकाबला बराबरी का होने की उम्मीद है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.

कमजोर कड़ी साबित हो रहे सूर्या
तीन-तीन मजबूत स्पिनर्स के साथ बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी लेकर भारतीय बॉलिंग अटैक काफी मजबूत नजर आ रहा है. लेकिन उसकी असल चिंता तो सूर्यकुमार यादव का फॉर्म है. पिछले कुछ समय से यह भारतीय कप्तान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.
लगातार गिरता जा रहा सूर्या का फॉर्म
सूर्यकुमार यादव 2025 में अबतक 10 पारियों में 11 रन प्रति मैच की औसत से सिर्फ 100 रन ही बना पाए है. उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं है. वही साल 2024 में उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से 450 से कुछ रन कम बनाए थे तो साल 2023 में 18 पारियों में 156 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे.
कप्तान सूर्या को गंभीर का खुला सपोर्ट
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सूर्या का खुलकर समर्थन किया और उनका मानना ​​है कि कप्तान का लगातार कम स्कोर पर आउट होना चिंता का विषय नहीं है. सूर्यकुमार हालांकि बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. वैसे सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने बेखौफ क्रिकेट खेली है. यही वजह है कि उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक जो 29 मैच खेले हैं, उनमें से 23 में उसे जीत मिली है.
भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button