मनोरंजन

The Family Man 3 का इंतजार खत्म, लौट रहा है स्पाई एक्शन थ्रिलर, इस दिन होगा 240 से ज्यादा देशों में ग्लोबल प्रीमियर

The Family Man Season 3 Date Announcement : मनोज बाजपेयी फिर से अपने मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे, जो एक बेहतरीन अंडरकवर स्पाई है. शो के प्रीमियर का तारीख सामने आ गई है. ये सीजन पिछले दोनों सीजन से धांसू होने वाला है.

नई दिल्ली.
 इंडिया के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज यह ऐलान कर दिया है कि उसकी मशहूर और चर्चित ओरिजिनल सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को ग्लोबली रिलीज होगा. राज और डीके की जोड़ी द्वारा उनके बैनर D2R फिल्म्स के तले बनाई गई ये हाई-स्टेक्स स्पाई एक्शन थ्रिलर एक बार फिर लौट रही है, और इस बार का सीजन अब तक का सबसे बड़ा होने के साथ रोमांचक बताया जा रहा है.

इस तरह से मनोज बाजपेयी फिर से अपने मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे, जो एक बेहतरीन अंडरकवर स्पाई है. वो अपने देश की सेवा दिल से करता है और साथ ही एक अच्छे पति और पिता की जिम्मेदारी भी निभाता है. इस सीरीज़ को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जबकि इसके डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। इस बार सीरीज का निर्देशन राज और डीके के साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ ने किया है. 

इस बार खतरा और मुश्किलें पहले से ज़्यादा बढ़ गई हैं. श्रीकांत तिवारी को अपनी हद तक जाना पड़ेगा, जब उसका सामना दो नए और ताकतवर दुश्मनों, जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) से होगा. भागते हुए श्रीकांत को नए इलाकों में जाना पड़ेगा और देश के अंदर और बाहर के दुश्मनों से लड़ना होगा. इस बार फिर नजर आएंगे शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियमणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी)। द फैमिली मैन सीजन 3 का पहला एपिसोड 21 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से ज्यादा देशों में दिखाया जाएगा.
निखिल मधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया का कहना है, ‘द फैमिली मैन ने लंबे फॉर्मेट वाली कहानियों को एक नया रूप दिया है. ये अब लोगों की रोज़ की बातचीत, चर्चाओं और पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है. यह शो हमारे D2R फिल्म्स के साथ शानदार सहयोग की मिसाल है, जो हमेशा ऐसी कहानियां लाते हैं जो बेहद दिलचस्प और एंटरटेनिंग होती हैं और प्राइम वीडियो के अलग-अलग कंटेंट के साथ पूरी तरह मेल खाती हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाला सीजन और भी रोमांचक होगा, जिसमें एक बार फिर मज़ेदार ह्यूमर और दमदार एक्शन का जबरदस्त मेल होगा. शानदार कलाकारों की परफॉर्मेंस इसे और खास बनाएगी, और हम इसे दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं.’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button