दिल्ली

Lokpal BMW Row: सिडान से चलते हैं सुप्रीम कोर्ट जज, फिर लोकपाल को क्यों चाहिए BMW कार? चिदंबरम ने उठा दिया सवाल

 भारत के लोकपाल ने 7 BMW कार खरीदने का टेंडर जारी किया है, जिनकी कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. News की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

 

देश में भ्रष्टाचार की जांच करने वाली सर्वोच्च संस्था लोकपाल (Lokpal of India) इन दिनों अपने एक फैसले को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, लोकपाल ने हाल ही में सात लग्जरी BMW कारें खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है, जिनकी कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस फैसले पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (Chidambaram) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

चिदंबरम ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया, ‘जब सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज सादे सिडान कारों में चलते हैं, तो लोकपाल के चेयरमैन और छह सदस्यों को BMW की क्या जरूरत है? जनता के पैसों से इन गाड़ियों की खरीद क्यों की जा रही है? उम्मीद है कि लोकपाल के कम से कम एक या दो सदस्य इन कारों को लेने से इनकार करेंगे.’
चिदंबरम की यह टिप्पणी News की उस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर आई है, जिसमें खुलासा हुआ कि लोकपाल ने सात बीएमडब्लू कार (BMW 3 Series 330Li Sport) की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है. न्यूज18 को मिले दस्तावेज़ों के मुताबिक, इन सभी गाड़ियों का रंग सफेद होगा और इन्हें दिल्ली के वसंत कुंज स्थित लोकपाल कार्यालय में दो हफ्तों के भीतर डिलीवर करना है. टेंडर में यह भी कहा गया है कि सप्लायर को ये BMW कार चलाने के लिए लोकपाल के ड्राइवरों को सात दिन की खास ट्रेनिंग देनी होगी.

एक कार की कीमत 70 लाख

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button