खेल

विराट कोहली और रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें…क्या पूर्व सेलेक्टर की बात मानेंगे ‘RO-KO’, धोनी, लारा सहित हेड का दिया उदाहरण

टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर संजय जगदाले का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैच फिटनेस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने चाहिए. जगदाले ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि विराट और रोहित 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, यह उनके फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा.

 

नई दिल्ली.
विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख करना चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर संजय जगदाले का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैच फिटनेस बरकरार रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. बीसीसीआई के पूर्व सचिव जगदाले ने कहा कि दोनों की 2027 विश्व कप में खेलने की उम्मीद  उनके फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेंगी.

संजय जगदाले ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘उन्होंने सिर्फ एक प्रारूप में खेलने का फैसला लिया है और यह उनके लिए कठिन है.’ उन्होंने कहा, ‘वे दोनों सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शानदार रहे हैं लेकिन अगर आप नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं तो इससे आपका खेल प्रभावित होगा जैसा कि आईपीएल में धोनी के साथ हुआ. ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के साथ भी ऐसा ही हुआ था. बहुत से क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, पहले जैसे नहीं रहते, यह स्वाभाविक है.’

Virat Kohli, Rohit Sharma, Sanjay Jagdale, Virat Kohli match fitness, Rohit Sharma match fitness, Sanjay Jagdale virat kohli Rohit sharma, संजय जगदाले, विराट कोहली, रोहित शर्मा
विराट और रोहित घरेलू क्रिकेट खेलने को किसने कहा.
दोनों ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. रोहित 14 गेंदों पर सिर्फ आठ रन बना पाए, जबकि कोहली आठ गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए. जगदाले ने कहा, ‘अभी तो 50 ओवरों का क्रिकेट कम खेला जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलते देखना पसंद करूंगा. मैं नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या है लेकिन घरेलू टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करना निश्चित रूप से उनके लिए अच्छा रहेगा.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी वनडे 25 को सिडनी में होगा. विराट और रोहित सीरीज के बाकी बचे दोनों मुकाबलों में छाप छोड़ना चाहेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे वनडे से पहले जमकर अभ्यास किया.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button