मनोरंजन

डर क्या होता है? 23 दिनों बाद पर्दे पर चलेगा पता… हॉरर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ से वापसी करने वाले हैं अरबाज खान

‘काल त्रिघोरी’ का आधिकारिक मोशन पोस्टर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है. फिल्म में अरबाज खान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे नितिन वैद्य ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि शिरीष वैद्य, नितिन घटालिया और मानसुख तलसानिया ने प्रोड्यूस किया है.

नई दिल्ली.

 

अरबाज खान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव स्टारर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है, जो देखने में काफी डरावना लग रहा है. थ्रिलर, सस्पेंस और इमोशन के गहरे तत्वों के साथ यह फिल्म एक जॉनर-डिफाइनिंग हॉरर एपिक बताई जा रही है.

मोशन पोस्टर अपनी टैगलाइन “Some myths are real” (“कुछ मिथक सच होते हैं”) के साथ इसकी रहस्यमयी कहानी की झलक पेश करता है. पोस्टर में “Unfolding the legend of the century” (“एक सदी की दंतकथा का अनावरण”) जैसी पंक्ति दिखाई देती है, जो यह संकेत देती है कि कहानी प्राचीन मान्यताओं और ब्रह्मांडीय घटनाओं में गहराई से जड़ी हुई है. 

 

 

एक दुर्लभ खगोलीय घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘काल त्रिघोरी’ भारतीय अंधविश्वासों और लोककथाओं पर आधारित अपनी तरह की पहली फिल्म मानी जा रही है. फिल्म में राजेश शर्मा, मुग्धा गोडसे और अन्य कलाकारों की मजबूत टीम भी नजर आएगी.

 

अपने डरावने माहौल और भावनात्मक रूप से गहराई लिए हुए नैरेटिव के साथ, ‘काल त्रिघोरी’ एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जो मिथक, रहस्य और भय का संगम पेश करेगी. बता दें, पर्दे पर आखिरी बार अरबाद खान साल 2023 में आई फिल्म ‘फैरी’ में नजर आए थे. अब देखना ये होगा कि अरबाज की वापसी बॉलीवुड में कैसी होती है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button