क्राइम

हरियाणाः पंजाब के पूर्व DGP के बहू से थे नाजायज संबंध, अपने ही बेटे की हत्या, मौत से पहले के वीडियो रिकॉर्ड ने किया खुलासा

हरियाणा के पंचकूला स्थित मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में हाल ही में हुई एक मौत ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में सनसनी फैला दी है। यह मामला अब सिर्फ एक संदिग्ध मौत नहीं रहा, बल्कि इसमें हत्या और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोपों के साथ-साथ पारिवारिक…

नेशनल डेस्क

हरियाणा के पंचकूला स्थित मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में हाल ही में हुई एक मौत ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में सनसनी फैला दी है। यह मामला अब सिर्फ एक संदिग्ध मौत नहीं रहा, बल्कि इसमें हत्या और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोपों के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तों में कथित अनैतिक संबंधों का विस्फोटक दावा भी जुड़ गया है। मामला पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर की मौत से जुड़ा है, जो 16 अक्टूबर की रात पंचकूला स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।

ड्रग ओवरडोज से शुरू, हत्या की एफआईआर तक पहुंची कहानी
शुरुआत में परिवार ने दावा किया कि अकील की मौत दवाओं की अधिक मात्रा लेने से हुई, और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन अब पूरा मामला गंभीर मोड़ ले चुका है। पड़ोसी शमशुद्दीन की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अब हत्या (धारा 103(1)) और आपराधिक साजिश (61 BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपों के घेरे में पूरा परिवार
पुलिस ने यह केस पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी, बहू और बेटे की मौत से जुड़े अन्य परिजनों के खिलाफ दर्ज किया है।
सबसे चौंकाने वाला दावा यह है कि अकील अख्तर ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसके पिता और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं और उसके पूरे परिवार द्वारा उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

वीडियो बना जांच का टर्निंग पॉइंट
27 अगस्त को रिकॉर्ड इस वीडियो में अकील यह कहता नजर आ रहा है कि उसकी जान को खतरा है और उसे परिवार से कोई मदद नहीं मिल रही। वह साफ तौर पर आरोप लगाता है कि उसके पिता और पत्नी के बीच अनुचित संबंध हैं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और पुलिस को दोबारा केस को गंभीरता से लेना पड़ा।

डीसीपी ने गठित की एसआईटी
पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने इस संवेदनशील मामले में SIT (विशेष जांच टीम) के गठन की घोषणा की है। यह टीम एक एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच करेगी। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत की कोई संदिग्ध वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और शिकायत के बाद पूरा मामला अब हत्या और साजिश के एंगल से जांचा जा रहा है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button