आरएसएस के शिविरों में बड़े पैमाने पर हो रहा शोषण, केरल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की खुदखुशी पर बोली प्रियंका गांधी

केरल के 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुदखुशी की। इस कदम को उठाने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर गंभीर आरोप लगाए बल्कि यह तक कहा कि वो आरएसएस के कारण ही खुदखुशी कर रहे हैं। युवक ने आरएसएस पर शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए
प्रियंका गांधी ने आरएसएस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- इनके शिविरों में हो रहा शोषण, लाखों बच्चे-युवा बन रहे इनका शिकार
नई दिल्ली
केरल के 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुदखुशी की। इस कदम को उठाने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर गंभीर आरोप लगाए बल्कि यह तक कहा कि वो आरएसएस के कारण ही खुदखुशी कर रहे हैं। युवक ने आरएसएस पर शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए।
इस मामले पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा-“आरएसएस को इन आरोपों की पूरी जाँच होनी चाहिए। अपने आत्महत्या संदेश में आनंदू अजी ने आरोप लगाया कि आरएसएस के कई सदस्यों ने उनके साथ बार-बार दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अकेले पीड़ित नहीं हैं और आरएसएस के शिविरों में बड़े पैमाने पर यौन शोषण हो रहा है। अगर यह सच है, तो यह भयावह है। पूरे भारत में लाखों बच्चे और किशोर इन शिविरों में जाते हैं। आरएसएस नेतृत्व को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए
और अपनी सफाई देनी चाहिए।
लड़कों का यौन शोषण लड़कियों के यौन शोषण जितना ही व्यापक है। इन अवर्णनीय रूप से जघन्य अपराधों के बारे में चुप्पी तोड़नी होगी।”