देश
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरुद्ध पत्नी की भावुक अपील, पर गायब हैं इन सवालों के जवाब

गीतांजलि वांगचुक की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में दलील देते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि उन्हें वांगचुक की गिरफ्तारी का आधार बताने की जानकारी नहीं दी जा रही है। वहीं, सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने स्पष्ट किया कि सोनम वांगचुक को उन्हें गिरफ्तार करने के आधार बताए जा चुके हैं।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरुद्ध उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार, लद्दाख प्रशासन और जोधपुर सेंट्रल जेल को नोटिस जारी किया है। अदालत ने इस मामले पर सभी संबंधित पक्षों से उसकी राय पूछी है। दो अक्तूबर को सर्वोच्च न्यायालय के सामने दाखिल की गई गीतांजलि की याचिका में सोनम वांगचुक को लद्दाख, सेना और लोगों का हितैषी बताते हुए कई भावुक दलीलें दी गईं। उन्होंने केंद्र सरकार पर सोनम को बदनाम करने का प्रयास करने के आरोप भी लगाए हैं, लेकिन याचिका में इन आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया गया है कि सोनम वांगचुक के खातों में कई विदेशी एजेंसियों से हुई भारी लेनदेन का खुलासा पहले क्यों नहीं किया गया था। अब इस मामले की सुनवाई 14 अक्तूबर को होगी।




