खेल

बाबर आजम बुरा नहीं है, विराट कोहली को ही देख लीजिए… पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने गावस्कर को बताया जीनियस बल्लेबाज

बाबर आजम इनदिनों चर्चा में हैं. उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. बाबर का हालिया फॉर्म खराब है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहसिन खान का कहना है कि बाबर आजम बुरा बल्लेबाज नहीं हैं. उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उदाहरण दिया.

नई दिल्ली.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता के लिए चिंता का विषय है. बाबर को पाकिस्तान ने टी20 टीम से बाहर कर दिया है.इस बल्लेबाज का मोहसिन खान ने सपोर्ट किया है.पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहसिन ने कहा हे कि बाबर आजम बुरा बल्लेबाज नहीं है.उसको साथ देने वाला उसके आसपास कोई बल्लेबाज नहीं है.पाकिस्तानी दिग्गज ने इस दौरान विराट कोहली का उदाहरण दिया. मोहसिन के पाकिस्तान के मौजूदा मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम के बारे में उनके विचार सराहनीय और चेतावनी भरे दोनों हैं.

 

मोहसिन खान (Mohsin Khan ) ने कहा, ‘बाबर आजम (Babar Azam)  बुरा बल्लेबाज नहीं है लेकिन आपको उसका साथ देने के लिए उसके आसपास कई अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत होती है। विराट कोहली को ही देख लीजिए -टेस्ट में उनके पास चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल थे. वनडे में उनके पास रोहित शर्मा और शिखर धवन थे. एक महान खिलाड़ी तब और भी महान बन जाता है जब उसके आसपास दूसरे मजबूत खिलाड़ी हों.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे समय में माजिद खान, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास और बाद में सईद अनवर, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान जैसे खिलाड़ी थे. मोहसिन ने कहा, ‘टीमें संख्या के आधार पर बनती हैं. आपको ऐसे खिलाड़ियों के समूह की जरूरत होती है जो कमोबेश एक जैसे हों. फिलहाल बाबर और बाकियों के बीच काफा अंतर है.’ 

मोहसिन से जब पूछा गया कि उनके समय में कौन से क्रिकेटर उन्हें सबसे अधिक पसंद थे तो उन्होंने बेझिझक जवाब देते हुए कहा, ‘गेंदबाजों में इमरान खान, डेनिस लिली, रिचर्ड हैडली, मैल्कम मार्शल और कपिल देव मेरे पसंदीदा थे. वे अपनी कला के उस्ताद थे. और बल्लेबाजों में, मैं सुनील गावस्कर, माजिद खान, विवियन रिचर्ड्स और ग्रेग चैपल का प्रशंसक था. वे जीनियस थे.’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button