मनोरंजन
‘डू यू वाना पार्टनर’ में नजर आएंगी डायना पेंटी, बताया क्या शो में क्या है बेहद खास?

‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इसमें डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया दो सहेलियों की दोस्ती और स्टार्टअप जर्नी दिखाएंगे. डायना पेंटी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं.
नई दिल्ली.
वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे, जिनमें डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह शामिल हैं. शो को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है.
रिलीज से पहले डायना पेंटी ने आईएएनएस से खास बातचीत की और बताया कि आखिर इस शो की ओर उन्हें किस चीज ने आकर्षित किया. डायना ने साफ कहा कि उन्हें इस शो की स्क्रिप्ट और उसमें दिखाई गई दोस्ती ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो सबसे पहले मुझे लगा कि यह कहानी बहुत ही रियल है. इसमें जो भी दिखाया गया है, वह किसी भी आम लड़की की जिंदगी जैसा है. दोनों सहेलियों का साथ में मस्ती करना, पार्टी करना, एक बिजनेस शुरू करना, छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना और फिर भी साथ रहना, सब कुछ बहुत ही नैचुरल तरीके से लिखा गया है. इसमें कोई बनावटीपन नहीं है और यही चीज मुझे सबसे अच्छी लगी.’
डायना को खास लगी सीरीज
डायना ने आगे कहा कि असल जिंदगी में भी उनकी अपनी सबसे अच्छी दोस्तों के साथ वैसी ही बातचीत होती है जैसी इस शो में दिखाई गई है. यही कारण था कि वह खुद को कहानी से जोड़ पाईं.
सीरीज की कहानी दो सहेलियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिलकर अपना अल्कोहल ब्रांड लॉन्च करने का फैसला करती हैं. उनकी जर्नी में आने वाले उतार-चढ़ाव, बिजनेस की चुनौतियां और दोस्ती की कसौटी इस शो का मुख्य आकर्षण है.
डायना ने बताया, ‘मुझे यह शो इसलिए भी खास लगा क्योंकि हाल के समय में ऐसी कोई वेब सीरीज या फिल्म याद नहीं आती जिसमें दो लड़कियों की दोस्ती को मुख्य किरदार बनाया गया हो. ज्यादातर कहानियों में या तो रोमांस दिखाया जाता है या फिर फैमिली ड्रामा, लेकिन यह शो एकदम अलग है. आजकल स्टार्टअप कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इस सीरीज में वही चीजें दिखाई गई हैं. यही वजह है कि यह शो मुझे बहुत ताजगी भरा और अलग लगा.’
फैंस के लिए यह शो ‘डू यू वाना पार्टनर’ सिर्फ एक दोस्ती की कहानी नहीं, बल्कि सपनों को पूरा करने और साथ मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी है.