अहमदाबाद के बावला में 27 वर्षीय युवक ने ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक का एक शादीशुदा महिला से संबंध था. उस महिला और उसके पति ने युवक का आर्थिक शोषण किया, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली.
 
अहमदाबाद
 
 
 अहमदाबाद के बावला से आर्थिक शोषण से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 27 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद एक शादीशुदा महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने युवक से पैसे और गहने ऐंठे और बाद में उसे मानसिक रूप से परेशान किया, जिसकी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम गोविंद सिंह बताया गया है, जो आणंद जिले के वचला गांव का रहने वाला था. गोविंद बीते कई दिनों से परिवार को बिना बताए बावला में रह रहा था. 10 अगस्त तक उसका कोई पता नहीं चल पाया. बाद में पुलिस को उसका शव बावला के एक होटल की छत से मिला. बताया गया कि उसने ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या की थी.
 
 
शादीशुदा महिला से था प्रेम संबंध
 
 
 
पुलिस की FIR के अनुसार, गोविंद का एक शादीशुदा महिला से लंबे समय से प्रेम संबंध था. महिला की शादी करीब पांच साल पहले दयाशंकर नाम के व्यक्ति से हुई थी, जबकि उसका संबंध गोविंद से उसकी शादी के पहले से था. हालांकि, शादी के बाद भी गोविंद और उस महिला का रिश्ता बना रहा.
पैसों को लेकर बढ़ा तनाव
वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला और उसके पति ने गोविंद से पैसे और गहने लिए थे. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने करीब 1.67 लाख रुपये गोविंद से उधार लिए थे और फिर उसे वापस नहीं किए. इतना ही नहीं, उन्होंने उससे और पैसों की मांग की और उसे धमकाने भी लगे. यह दबाव और मानसिक शोषण गोविंद बर्दाश्त नहीं कर पाया और आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली.
 
पुलिस की कार्रवाई
बावला पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment to Suicide) का केस दर्ज किया है. अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं.
 
 
 
 
प्रतिकात्मक तस्वीर
			डोनेट करें -
जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
 
   
 