गुजरात

‘भाजपा ने गुजरात में वोट चोरी का मॉडल बनाया’, अहमदाबाद में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार’ जनसभा में गेनीबेन का बयान

अहमदाबाद

गुजरात में वोट चोरी के मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर ‘वोट चोरी’ की गंभीर साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात में लगभग 62 लाख फर्जी मतदाता हैं, इसलिए आज (31 अगस्त) कांग्रेस ने अहमदाबाद में एक वोट चोरी जनसभा का आयोजन किया है। जिसमें गेनीबेन ठाकोर, शक्तिसिंह गोहिल, जगदीश ठाकोर समेत कई नेता मौजूद रहे। गेनीबेन ने कहा, ‘भाजपा ने गुजरात में वोट चोरी का मॉडल बनाया…’
‘वोट चोर, गाड़ी छोड़’ के बैनर तले कांग्रेस द्वारा अहमदाबाद में एक वोट अधिकार जनसभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान गेनीबेन ने कहा, ‘अगर जनप्रतिनिधि जनता को दिए गए काम पूरे नहीं करता है, तो नागरिकों को संविधान में सत्ता बदलने के लिए वोट देने का अधिकार मिला है। लेकिन भाजपा ने वोट चोरी का मॉडल बना दिया है।’ 2017 के चुनावों के दौरान 7500 फ़र्ज़ी मतदाता पकड़े गए, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

 

 

अमित चावड़ा ने क्या कहा?

अमित चावड़ा ने कहा, “यह शर्मनाक है कि एक केंद्रीय मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में फ़र्ज़ी मतदाता सूची पाई गई। गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाँच कराई जाएगी। गुजरात में महंगाई और बेरोज़गारी समेत कई मुद्दे हैं।”

 

 

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button