क्राइम

2 लड़कियां, 1 लड़का और गर्ल्स PG का वो कमरा… 11:30 बजे रात, आखिर क्या हुआ था कृति के साथ?

आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेंगलुरु के कृति हत्याकांड के बारे में. जहां कृति के पीजी में घुसकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी.

 

तारीख थी 23 जुलाई 2024…जगह थी बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके का भार्गव गर्ल्स पीजी…और अपराध था एक कत्ल का… कत्ल भी ऐसा, जिसने एक हंसते खेलते परिवार को हिलाकर रख दिया… हुआ यूं था कि रात करीब 11: 30 बजे भार्गव गर्ल्स पीजी में एक युवक दाखिल होता है. उस वक्त पीजी के ज्यादातर कमरों की लाइट बंद हो चुकी थी. दबे पांव ये शख्स तीसरी मंजिल पर पहुंचता है और एक कमरे का दरवाजा खटखटाता है.

 

दरवाजे खुलते ही वो तेजी से कमरे में दाखिल होता है और अंदर से एक चीख सुनाई देती है. चंद सेकंड बाद उस कमरे से एक लड़की निकलकर बाहर भागती है. पीछे से वो युवक भी आता है और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता है. पीजी में लड़की की चीखें गूंजने लगती हैं लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आता. चाकू से गोदने के बाद हत्यारा लड़की का गला रेत देता है और मौके से फरार हो जाता है.

आखिर कौन थी वो लड़की
कत्ल की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच जाता है और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती है. पीजी में घुसकर जिस लड़की का कत्ल हुआ, उसका नाम कृति कुमारी था. सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर पता चलता है कि हत्यारे का नाम अभिषेक घोषी और वो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज का रहने वाला है. वहीं, कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी.
अब एक सवाल हर किसी की जुबान पर था…आखिर, अभिषेक ने इतनी बेरहमी के साथ कृति का कत्ल क्यों किया? इस सवाल का जवाब खुद पुलिस भी पाना चाहती थी. बेंगलुरु पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की और लोकेशन ट्रेस करती हुई भोपाल पहुंची. पुलिस ने रायसेन जिले के बेगमगंज से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने एक ऐसी कहानी बताई, जिसे सुनकर शायद आपकी भी रूह कांप जाए.
क्यों किया गया कृति का कत्ल
दरअसल, कृति कुमारी नाम की जिस लड़की का अभिषेक ने कत्ल किया, वो उसकी पूर्व प्रेमिका की सहेली थी. अब सवाल था कि कृति का कत्ल क्यों हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक घोषी बचपन से ही एक लड़की से प्यार करता था. वक्त बीता तो लड़की को पढ़ाई के बाद बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी मिल गई. वो बेंगलुरु शिफ्ट हुई और नौकरी करने लगी. बेंगलुरु की डीसीपी सारा फातिमा ने बताया कि लड़की के पीछे-पीछे अभिषेक भी बेंगलुरु आ गया और किराए का एक फ्लैट लेकर यहां रहने लगा.

दोनों अक्सर अभिषेक के फ्लैट पर ही मिलते थे. कंपनी में काम करते हुए अभिषेक की प्रेमिका की मुलाकात कृति कुमारी से हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इधर अभिषेक के पास कोई नौकरी नहीं थी, जिसे लेकर अक्सर प्रेमिका के साथ उसका झगड़ा होने लगा था. अभिषेक ने कई बार सबके सामने अपनी प्रेमिका को बेइज्जत भी किया. ऐसे में कृति ने अपनी दोस्त की मदद की और उसे अपने रूम में शिफ्ट कर लिया. अभिषेक को ये बात खलने लगी थी और उसने कृति को लेकर अपने मन में एक नफरत पाल ली.

नहीं आया कोई मदद के लिए सामने
23 जुलाई की रात अभिषेक उस पीजी में पहुंचा, जहां उसकी प्रेमिका कृति के साथ रूममेट बनकर रह रही थी. वो चुपके से पीजी में दाखिल हुआ और बेरहमी के साथ कृति का कत्ल कर दिया. यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये भी है कि क्या गर्ल्स पीजी में दाखिल होते वक्त अभिषेक को किसी ने नहीं रोका? और जिस वक्त वो बेरहमी से कृति को मार रहा था, उसे कोई बचाने क्यों नहीं आया? फिलहाल अभिषेक पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

 

वहीं, दूसरी ओर बिहार की रहने वाली 24 साल की कृति कुमारी नौकरी के लिए बेंगलुरु आई थी. यहां वो बेंगलुरु में प्राइवेट मोबाइल कंपनी में सेल्स मार्केटिंग का जॉब करती थी. लेकिन, उसे यह क्या पता था कि यह जॉब उसकी आखिरी जॉब होने वाली है. जी हां…कृति हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवती पर लगातार वार करते दिख रहा है. आरोपी अभिषेक को शक था कि कृति की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड से उसके रिलेशन खराब हुए हैं.
गले पर ताबड़तोड़ वार
सामने आई इस सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज में पीजी में रहने वाली लड़कियों की संवेदनहीनता साफ नजर आ आई. जी हां, सीसीटीवी फुटेज में कृति मदद के लिए चिल्लाती रही…विनती करती रही, लेकिन पीजी में उसके साथ रहने वाली बाकी लड़कियों ने उसकी तरफ मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाए. फुटेज में मृतका कृति कुमारी आरोपी अभिषेक के चंगुल से छूटने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई देती है. लेकिन, अभिषेक कृति के गले पर ताबड़तोड़ वार करता है. इस दौरान कृति खुद को बचाने की कोशिश करती है.

हालांकि, वो खुद को हत्यारे अभिषेक से बचा नहीं पाती. बेरहमी से हुए हमले के बाद भी कृति जमीन पर उठकर बैठ जाती है और मदद के लिए चिल्लाती है…विनती करती है. पीजी में रहने वाली लड़कियां दरवाजे खोलकर बाहर आती हैं, लेकिन कोई भी कृति की मदद करने की हिम्मत नहीं करता. फुटेज में लड़कियां फोन करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक का जब भी उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होता था तो कृति बीच-बचाव करती थी. इससे अभिषेक नाराज रहता था. कृति ने कथित तौर पर अपनी रूममेट को अभिषेक से दूरी बनाने की सलाह दी थी. इससे आरोपी भड़क गया और उसने कृति की हत्या कर दी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button