मनोरंजन
मां का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बेटी को भी हुआ उसी से प्यार… 5 रोमांटिक वेब सीरीज, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

हॉटस्टार की रोमांटिक सीरीज की बात हो तो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का जिक्र न हो ये तो हो ही नहीं सकता. यह एक इमोशनल रोमांस-ड्रामा है, जिसमें प्यार, दिल टूटना और त्याग की कहानी को दिखाया गया है. जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. इस सीरीज की खासियत ये है कि मेकर्स ने इस कहानी को बेहद मार्मिक ढंग से बयां की था. अब तक ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीन सीजन आ चुके हैं जिसमें Veer और Sameera की स्टोरी को दिखाया गया है. हालांकि तीसरे सीजन में Agastya और Rumi की नई लवस्टोरी आती है. इस सीरीज में लीड रोल में सिद्धार्थ शुक्ला, विक्रांत मैसी, हरलीन सेठी और सोनिया राठी नजर आए थे. 8.5 वाली आईएमडीबी की रेटिंग वाली सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर अभी भी देख सकते हैं.
अगर आपको दर्दभरी रोमांटिक फिल्मों से ऊब गए हैं तो इश्क नेक्स्ट डूब को देख सकते हैं. यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें एक आम लड़की की जिंदगी को दिखाया जाता है. कैसे उसकी लाइफ में एक प्यारी सी लड़की की एंट्री होती है और उसका सब बदल जाता है. 10 एपिसोड वाली ये सीरीज 2023 में आई थी जिसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है. इसमें लीड रोल में अभय महाजन, नताशा भारद्वाज, मृणाल दत्त और प्रगति पांडे जैसे सितारे हैं. जिसे जियो स्टूडियोज ने बनाया था. इसके डायरेक्टर अखिलेश वत्स हैं.
2019 में आई बारिश वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है. ये एक गुजराती कारोबारी और मराठी लड़की की कहानी है, जो दोनों खानदानों में आई दरार को भी दिखाती है. इसमें लीड रोल में शरमन जोशी, साहिल श्रॉफ, प्रिया बनर्जी से लेकर आशा नेगी हैं. जिसे दर्शक जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं जिसके कुल 40 एपिसोड है.
ये सीरीज भी एक अच्छा ऑप्शन दर्शकों के लिए हैं. आधा इश्क में गौरव अरोड़ा, प्रतिभा रत्ना, आमना शरीफ, कुणाल रॉय, पूजा से लेकर दर्शील सफारी लीड रोल में हैं. ये कहानी एक लड़के नहीं बल्कि एक शहरी लड़की के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर है. कहानी तब और पेचीदा हो जाती है जब उसकी बेटी उसी पुरुष से प्यार करने लगती है. ये सीरीज रिश्तों की उलझनों को बखूबी बयां करती है.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.