Breaking News
राजा अपनी मर्जी से किसी को हटा देगा… पीएम-मंत्री के गद्दी छोड़ने वाले बिल पर पहली बार बोले राहुल गांधी

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बिल पेश किया, जिसमें पीएम, सीएम या मंत्री को 30 दिन जेल में रहने पर पद से हटाने का प्रावधान है. राहुल गांधी ने इसे मध्ययुगीन काल की तरह बताया.
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बिल पेश किया है, जिसमें प्रावधान है कि अगर पीएम, सीएम या कोई मंत्री भी 30 दिन तक जेल में रहता है तो उसे पद से हटा दिया जाएगा. इस पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी ने कहा, भाजपा जो बिल पेश कर रही है उसकी खूब चर्चा हो रही है. हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं जब राजा अपनी मर्जी से किसी को भी हटा सकता था. चुना गया व्यक्ति क्या होता है, इसके कोई मायने नहीं हैं. उन्हें आपका चेहरा पसंद नहीं आता, इसलिए वह ईडी को केस दर्ज करने को कहेंगे और फिर एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को 30 दिनों के भीतर हटा देंगे.
राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति के ‘गायब’ होने पर भी तंज कसा. कहा, यह भी न भूलें कि हम एक नया उपराष्ट्रपति क्यों चुन रहे हैं. कल ही मैं किसी से बात कर रहा था और मैंने कहा, पता है, पुराना उपराष्ट्रपति कहां चला गया? वह चला गया…
इसके पीछे एक कहानी
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, उस दिन वेणुगोपाल जी ने मुझे फोन किया और कहा– उपराष्ट्रपति चले गए. इसके पीछे एक बड़ी कहानी है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया. आपमें से कुछ को वह कहानी पता होगी, कुछ को नहीं, लेकिन उसके पीछे एक कहानी है. और फिर यह भी कहानी है कि वे क्यों छिपे हुए हैं. भारत के उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते? जो शख्स राज्यसभा में गरजता था, वह अचानक पूरी तरह चुप कैसे हो गया? यही वो दौर है जिसमें हम जी रहे हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, उस दिन वेणुगोपाल जी ने मुझे फोन किया और कहा– उपराष्ट्रपति चले गए. इसके पीछे एक बड़ी कहानी है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया. आपमें से कुछ को वह कहानी पता होगी, कुछ को नहीं, लेकिन उसके पीछे एक कहानी है. और फिर यह भी कहानी है कि वे क्यों छिपे हुए हैं. भारत के उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते? जो शख्स राज्यसभा में गरजता था, वह अचानक पूरी तरह चुप कैसे हो गया? यही वो दौर है जिसमें हम जी रहे हैं.
कांग्रेस क्यों कर रही विरोध?
विपक्षी दल इस बिल के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि कस्टडी और कंविक्शन में फर्क मिटाकर सरकार असहमति को कुचलना चाहती है. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, अगर आप विपक्षी सरकारों को गिराना चाहते हैं तो एजेंसियों का दुरुपयोग करिए और 31 दिन बाद उनका सीएम अपने आप बाहर! यही तो शॉर्टकट है.
विपक्षी दल इस बिल के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि कस्टडी और कंविक्शन में फर्क मिटाकर सरकार असहमति को कुचलना चाहती है. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, अगर आप विपक्षी सरकारों को गिराना चाहते हैं तो एजेंसियों का दुरुपयोग करिए और 31 दिन बाद उनका सीएम अपने आप बाहर! यही तो शॉर्टकट है.