देश
वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव : राहुल गांधी बोले- खत्म हो चुकी है भारत में चुनाव प्रणाली; पीएम को मिले बहुमत पर भी सवाल

वार्षिक लीगल कॉनक्लेव-2025 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी और राहुल गांधी समेत कई लोगों ने शिरकत की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार को संविधान के मुद्दे के साथ कई अहम मुद्दों पर घेरा। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल ने चुनाव में कथित धांधली जैसे मुद्दे भी उठाए। जानिए राहुल ने और क्या बातें कहीं..
नई दिल्ली
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश के चुनावों में होने वाली कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर लगातार आक्रामक हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में कहा, ‘मैं आज-कल देश की चुनाव प्रणाली के बारे में बोल रहा हूं। मुझे हमेशा से संदेह था कि 2014 से ही कुछ गड़बड़ है… मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था।’ उन्होंने चुनाव प्रणाली की आलोचना के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को 2024 के चुनाव में मिले बहुमत पर गंभीर सवाल भी खड़े किए।
लगातार कई चुनावों में भाजपा की जीत… कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला
राहुल गांधी ने भाजपा को बीते लगभग 12 साल के दौरान मिले प्रचंड बहुमत की तरफ संकेत करते हुए कहा, लगातार कई चुनावों में इस तरह की बड़ी जीत हासिल करने की क्षमता हैरान करने वाली थी। कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलती, यह और आश्चर्यजनक था।
राहुल गांधी ने भाजपा को बीते लगभग 12 साल के दौरान मिले प्रचंड बहुमत की तरफ संकेत करते हुए कहा, लगातार कई चुनावों में इस तरह की बड़ी जीत हासिल करने की क्षमता हैरान करने वाली थी। कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलती, यह और आश्चर्यजनक था।