खेल

IND vs ENG: पहले चोरी फिर सीनाजोरी… जो रूट से लड़ने के बाद हंसते रहे प्रसिद्ध कृष्णा, सामने आया टीम इंडिया का ‘डर्टी गेम’

Prasidh Krishna Joe Root Sledging: ये नया इंडिया है साहब! दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है… अब ये सिर्फ फिल्मी डायलॉग नहीं है बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम की बदलती तासीर भी है.

 

लंदन
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ‘अच्छे दोस्त’ जो रूट के साथ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन हुई नोंकझोंक का पूरा मजा लिया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज को गुस्सा दिलाना टीम की रणनीति का हिस्सा था. 

प्रसिद्ध और रूट के बीच तनाव के कारण अंपायरों को दखल देना पड़ा. आम तौर पर शांत रहने वाले रूट 22वें ओवर में चौके बाद प्रसिद्ध की टिप्पणी से खुश नहीं थे. प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा:
यह छोटी सी बात थी. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की वजह से ऐसा हो जाता है. हम मैदान से बाहर अच्छे दोस्त हैं. यह हल्की नोंकझोंक थी और हम दोनों ने इसका मजा लिया.
टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा
प्रसिद्ध कृष्णा ने ये भी संकेत दिया कि रूट को चिढाना अनायास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, यह हमारी रणनीति थी, लेकिन मैने सोचा नहीं था कि मेरे कुछ शब्दों पर वह इतनी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे. जैसा कि मैने कहा कि मुझे वह बहुत पसंद है और वह खेल के लीजैंड हैं. यह अच्छी बात है कि हम दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे. बल्लेबाज से हल्की फुल्की बात होते रहने पर गेंदबाजी में मुझे मजा आता है. इससे और मदद मिलती है जब बल्लेबाज भी आवेश में आकर प्रतिक्रिया देता है.
पहले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दबाव बनाने के बाद तेज गेंदबाजों में आपस में क्या बात हुई, यह पूछने पर उन्होंने कहाएक टीम के तौर पर हमें पता था कि लंच के पहले क्या हुआतीनों तेज गेंदबाजों ने एक कोने में जाकर आपस में बात की और तय किया कि जो हुआ, वह हो गयाअब हमें सही लाइन और लैंथ से गेंदबाजी करके वापसी करनी होगी.
इंग्लैंड के बेन डकेट को आउट करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मुस्कुराते हुए उनके कंधे पर हाथ रखा जो बल्लेबाज को पसंद नहीं आया. इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेसकोथिक ने कहा कि आकाश दीप को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहामेरे समय में अधिकांश बल्लेबाज उसे कोहनी लगा देते या कुछ अलग करते. मैंने कभी किसी गेंदबाज को किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद ऐसा करते नहीं देखा. ऐसा करने की कोई जरूरत भी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button