मनोरंजन
1981 की इस कल्ट मूवी के आगे फेल है ‘सैयारा’, क्लाइमैक्स देख सिसक पड़े थे कपल, बजट से 100 गुना ज्यादा हुई थी कमाई

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा रही है.लेकिन 44 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसे देख न सिर्फ कपल सिसक-सिसकर रो रहे थे, बल्कि एक जोड़ी ने तो अपनी जान तक ले ली थी. फिल्म के क्लाइमैक्स पर बवाल मच रहा था, लेकिन जब ये थिएटर में रिलीज हुई तो नोटों की बारिश में मेकर्स भीग गए. कमल हासन और रति अग्निहोत्री की इस फिल्म को क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल है.
हाइलाइट्स
- ‘सैयारा’ ने 9 दिन में 200 करोड़ कमाए
- 1981 की ‘एक दूजे के लिए’ क्लासिक कल्ट फिल्म है
- कमल हासन-रति अग्निहोत्री की फिल्म ने 10 करोड़ कमाए
नई दिल्ली.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स-ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने रिलीज के 9दिन के अंदर ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर चर्चा तेज है. हर तरफ बस इस ही फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. ऑडियंस का फिल्म देखकर थिएटर में रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है, लेकिन आज उस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका दर्शकों के बीच सैयारा से भी ज्यादा क्रेज था. साथ ही इस फिल्म के पीछे की स्टोरी भी बताएंगे कि कैसे इसके क्लाइमैक्स पर इतना बवाल मचा था कि डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म को खरीदने तक को तैयार नहीं थे, लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आई तो दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. ऑड़ियंस के साथ ही उमड़ा इमोशनंस का सैलाब और मेकर्स पर हुई पैसों की बारिश औऱ वो मालामाल हो गए.
बॉलीवुड में प्रेम कहानी हमेशा से ही हिट रही हैं. कोई भी दौर रहा हो, फिल्म में हीरो, हीरोइन और प्रेम कहानी हमेशा से हिट रही है. फिर चाहे बात आशिकी की हो, आशिकी 2 या अब सैयारा का इन सभी रोमांटिक फिल्मों को देखकर सिनेमाघरों में इमोशनंस का सैलाब उमड़ पड़ता है और आसूओं की बाढ़ आ जाती है. लेकिन 44 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसे देखकर कपल्स न सिर्फ सिसक-सिसक कर रोए थे बल्कि एक कपल को तो फिल्म देखकर ऐसा सदमा लगा था कि उन्होंने अपनी जान तक ले ली थी.

कमल हासन-रति अग्निहोत्री (एक दूजे के लिए)
क्लासिक कल्ट है 44 साल पहले आई फिल्म
ये फिल्म साल 1981 में आई ‘एक दूजे के लिए’ है. इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने लीड रोल अदा किया था. इसका निर्देशन के बालाचंदर ने किया था. ये फिल्म दो पड़ोसियों की प्रेम कहानी है जो गोवा के बैकग्राउंड में लिखी गई थी. फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री, वासु औऱ सपना के किरदार में नजर आते हैं, जो गोवा में एक-दूसरे के पड़ोसी होते हैं. ये दोनों एक-दूसरे के अगल-बगल रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ पाते है. सपना यानी रति अग्निहोत्री फिल्म में उत्तरभारत की रहने वाली लड़की के रोल में दिखती है, जबकि वासु साउथ का लड़का होता है औऱ दोनों में दिन और रात जितना फर्क रहता है.
दोनों भले ही एक दूसरे की बोलचाल नहीं समझ सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके दिल मिलने लगते हैं और समय के साथ उनकी धड़कनें आपस में बात करने लगती हैं. दोनों को प्यार हो जाता है. सपना और वासु के घरवाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ होते हैं और वो दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. वो दोनों अपने प्यार के लिए बगावत करते हैं और परिवार के खिलाफ अवाज उठाते हैं.

एक दूजे के लिए
फिल्म देखकर कपल ने कर ली थी आत्महत्या
लाख कोशिशों और मिन्नतों के बावजूद जब सपना और वासु के घरवाले दोनों के रिश्ते के लिए राजी नहीं होते तो वो दोनों एक साथ इस दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लेते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में कमल हासन और रति अग्निहोत्री आत्महत्या कर लेते हैं. ये देखकर सिनेमाघरों में बैठे कपल सिसक-सिसकर खूब रोए थे और एक कपल ने मुंबई में फिल्म देखने के बाद आत्महत्या कर ली थी.
कमल हासन-रति अग्निहोत्री की फिल्म खरीदने को तैयार नहीं थे मेकर्स
अब फिल्म की रिलीज से पहले की कहानी के बारे में बात करें तो, कमल हासन और रति अग्निहोत्री की फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ का क्लाइमैक्स जिसमें दोनों हीरो-हीरोइन मर जाते हैं पर जमकर बवाल मचा था. कोई डिस्ट्रीब्यूटर इसी वजह से फिल्म खरीदने को तैयार नहीं था.
बॉक्स-ऑफिस पर हुई थी झामफाड़ कमाई
डायरेक्टर के बालाचंदर ने जब खुद ही फिल्म रिलीज की तो ‘सैयारा’ की तरह ही ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘एक दूजे के लिए’ लगभग 10 लाख की लागत से बनी थी और इसने उस दौर में लगभग 10 करोड़ रुपए की तूफानी कमाई की थी.