Breaking News
‘मोदी-शाह ने ईडी को कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई का टारगेट दिया’, वेणुगोपाल का सरकार पर आरोप

रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी-शाह ने ईडी को कांग्रेस नेताओं पर हर महीने कार्रवाई का टारगेट दिया है। हालांकि इसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के घर भी छापेमारी हुई। इसको लेकर भी पूर्व सीएम ने भाजपा पर हमला बोला है।
नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हर महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और उनके परिवार पर कार्रवाई करने का काम सौंप दिया है। आगे उन्होंने लिखा कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की नई कार्रवाई सिर्फ एक राजनीतिक प्रतिशोध है और डराने-धमकाने का एक निरर्थक प्रयास है।
शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर भी छापा मारा गया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के निवास पर छापामारी की। यह कार्रवाई राज्य में चल रहे करोड़ों के कथित शराब घोटाले की जांच के तहत की गई। ईडी का कहना है कि इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कमीशन के जरिए मोटी रकम इकट्ठा की गई।
छापेमारी पर बोले भूपेश बघेल
भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से एक्स पर लिखा गया कि ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। तमनार में अडानी के लिए पेड़ काटे जाने का मुद्दा उठाया जाना था, लेकिन ‘साहब’ ने ईडी को भेज दिया। बघेल का आरोप है कि यह सब सरकार की आलोचना को दबाने की कोशिश है।
इससे पहले भी ईडी ने की थी छापेमारी
ईडी ने इसी साल मार्च में बघेल और उनके बेटे के निवास से 30 लाख रुपये जब्त किए थे। वह कार्रवाई भी इसी शराब घोटाले से जुड़ी थी। तब राज्य के अलग-अलग 14 स्थानों पर छापेमारी की गई थी। ईडी का कहना है कि इस मामले में कई बिचौलियों और अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
ईडी ने इसी साल मार्च में बघेल और उनके बेटे के निवास से 30 लाख रुपये जब्त किए थे। वह कार्रवाई भी इसी शराब घोटाले से जुड़ी थी। तब राज्य के अलग-अलग 14 स्थानों पर छापेमारी की गई थी। ईडी का कहना है कि इस मामले में कई बिचौलियों और अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।