क्राइम

Ajmer Doubl Murder Case : 2 युवकों की जान की कीमत महज 5 रुपये, जानें अजमेर के ‘कत्ल-ए-आम’ फसाद की असल जड़?

 अजमेर के रामगंज में हुए डबल मर्डर केस की परतें अब खुलने लगी है. इस केस की असल जड़ बॉयलर चिकन के दाम महज पांच रुपये कम करने का विवाद था. उसके बाद मीट विक्रेताओं के दो गुट आपस में भिड़ पड़े और वहां कत्ल-ए-आम मचा दिया.

 

=हत्या के शिकार हुए शाहनवाज और इमरान अजमेर के खानपुरा के रहने वाले थे.

 

हाइलाइट्स
  • अजमेर में 5 रुपये के विवाद में दो युवकों की हत्या.
  • चिकन के भाव ताव को लेकर मीट विक्रेताओं में खूनी संघर्ष.
  • पुलिस ने व्हाट्सऐप चैट से विवाद की जड़ का पता लगाया.
अजमेर.
 अजमेर के रामगंज इलाके में मंगलवार को हुए डबल मर्डर केस की असल फसाद की जड़ सामने आ गई है. यहां मटन की दुकान में खूनी जंग बॉयलर चिकन के भाव ताव को लेकर मचा था. भाव ताव का मामला भी कोई बहुत ज्यादा बड़ा नहीं था. महज 5 रुपये को लेकर चिकन-मटन की दुकान में चाकू से दो युवकों को बेहरमी से काट डाल दिया गया. पुलिस को मटन विक्रेताओं के बीच भाव ताव को लेकर चल रहे विवाद की व्हाट्सऐप चैट मिली है. इस चैट से डबल मर्डर केस की असल फसाद की जड़ सामने आई है. अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस के अनुसार बॉयलर (चिकन) के भाव ताव को लेकर अजमेर में यह घमासान ब्यावर रोड स्थित किसान भवन के सामने हुआ था. यहां पाकीजा मीट शॉप पर समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच बॉयलर चिकन की रेट को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस खूनी जंग में खानपुरा के रहने वाले शाहनवाज और इमरान की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही दोनों पक्षों करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. उनमें से पांच अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
130 में ही बेचेंगे जो करना है कर लो…
अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि यह विवाद बॉयलर चिकन की रेट निर्धारण को लेकर व्हाट्सऐप से शुरू हुआ था. व्हाट्सऐप के बाद यह विवाद गाली गलौच में बदला और बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दरअसल यहां बॉयलर की रेट करीब 180 रुपये चल रही है. बताया जा रहा है कि खानपुरा और देहलीगेट के व्यापारियों के बीच पांच रुपये कम करने की बातचीत हो रही थी. इस पर दोनों के बीच व्हाट्सऐप ग्रुप पर विवाद हो गया. इस बीच पाकीजा मीट व्यापारियों की तरफ से किसी ने कहा कि वे तो 130 में बेचेंगे जो करना है कर लो.
इमरान और शाहनवाज की मौके पर ही हो गई मौत
बस वहीं से इस विवाद ने खूनी जंग का रूप अख्तियार कर लिया. उसके देहली गेट के मीट व्यापारियों ने खानापुरा के मीट व्यापारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में मीट शॉप पर रखे छुर्रे से ही इमरान और शाहनवाज को मौत के घाट उतार दिया गया. इस खूनी जंग में हमले और बचाव में एक दर्जन मीट व्यापारी और घायल हो गए. मटन बाजार में कत्ल-ए-आम मचते ही वहां अफरातफरी मच गई और वहां तनाव के हालात हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने हालात पर काबू पाया.
शवों का रात को ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया
बाद में हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर रात को ही मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाया ताकि और कोई नया बखेड़ा नहीं हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से इसकी जांच पड़ताल कर रही है. वारदात स्थल पर शांति बनी हुई है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है. रामगंज थाना पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वारदात स्थल पर पुलिस और प्रशासन पूरी निगाहें रखे हुए है. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों गुटों के बीच पूर्व में हुए विवादों की जड़ों को भी खंगाला जा रहा है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button