World News

पुतिन की दहाड़ से कांपा यूरोप, इस देश ने बढ़ाकर ₹6718961000000 किया रक्षा बजट, बोला- ‘आजाद रहना है तो डराना होगा’

हाइलाइट्स
  • फ्रांस ने बढ़ाकर डबल किया रक्षा बजट
  • बैस्टिल डे से पहले फ्रेंच राष्ट्रपति का बड़ा बयान
  • ‘आजाद रहना है, तो डराकर रखना होगा’

 

 दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जो अपनी सुरक्षा और हथियारों की शॉपिंग को देश की मूलभूत सविधाओं से ऊपर रखते हैं. इसमें पाकिस्तान और ईरान जैसे देश शामिल हैं. वहीं कुछ देश अपनी जीडीपी का अच्छा खासा हिस्सा रक्षा बजट पर खर्च करते हैं तो कुछ देशों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अपनी पॉलिसी ही बदल ली. फ्रांस भी उन्हीं देशों में शुमार है, जो डिफेंस पर खर्चा कम करके शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा पैसा खर्चा करता है.
अमेरिका-रूस या चीन की बात करें, तो रक्षाबजट पर अच्छा-खासा खर्चा होना कोई नई बात नहीं है लेकिन अगर फ्रांस जैसा देश अपने रक्षा बजट को बढ़ाने का ऐलान कर रहा है, तो ये बड़ी बात है. फ्रांस वो देश है, जिसका रक्षा बजट साल 2017 से पहले तक जीडीपी का सिर्फ 2 फीसदी हुआ करता था, जो नैटो की 5 फीसदी की सीमा से भी कम था. 

पुतिन की दहाड़ से घबराया यूरोप

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 13 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस यानि बैस्टिल डे से पहले, सेना को संबोधित करते हुए नई रक्षा प्राथमिकताओं के बारे में बात की. फ्रांस के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल थिएरी बर्कहार्ड ने 11 जुलाई को चेतावनी दी कि रूस यूरोप के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है और यूक्रेन में जो हो रहा है, उससे यूरोप को अपना बारे में सोचना होगा. उन्होंने रूस को फ्रांस का मुख्य दुश्मन बताते हुए अमेरिका की यूरोप में कम होती भागीदारी की ओर ध्यान खींच. रक्षा मंत्री सेबेस्तियां लेकॉर्नु ने कहा कि फ्रांस को अब आत्मनिर्भर होना होगा.

फ्रांस ने दोगुना किया रक्षा बजट

आपको याद दिला दें कि फ्रांस का रक्षा बजट 2017 में 32.2 अरब यूरो से बढ़कर 2025 में 50.5 अरब यूरो हो गया है. अब इमैनुअल मैक्रो इसे साल 2030 तक 67 अरब यूरो यानि 67,18,96,10,00,000 रुपये तक करना चाहते हैं. फ्रांस को ये बजट बढ़ाने से कर्जे चुकाने में दिक्कत हो सकती है. बावजूद इसके अगर फ्रांस ऐसा करने के लिए तैयार है, तो समझा जा सकता है कि वो जंग की आहट से कितना डरा हुआ है.

 

france russia
फ्रेंच राष्ट्रपति बढ़ाना चाहते हैं देश की रक्षा पर बजट. (Reuters)

इन देशों ने भी बढ़ाया डिफेंस बजट

नाटो के कई देश भी रक्षा खर्च बढ़ा रहे हैं. ब्रिटेन साल 2027 तक जीडीपी का 2.5 प्रतिशत और 2029 के बाद 3 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करेगा. जर्मनी 2029 तक जीडीपी का 3.5 प्रतिशत और पोलैंड पहले ही 4.7 प्रतिशत रक्षा बजट पर खर्च कर रहा है. मैक्रों ने कहा कि खतरा बढ़ रहा है, इसलिए रक्षा रणनीति को भी अपडेट करना होगा. फ्रांस जमीन से हवा में रक्षा, गोला-बारूद भंडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और अंतरिक्ष प्रणालियों को मजबूत करेगा.

मैंक्रो ने कहा – आजाद रहना है, तो डराना होगा

ब्रैस्टिल डे से पहले राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा – इस दुनिया में आजाद रहने के लिए आपको डर पैदा ही करना होगा. डर पैदा करने के लिए आपका शक्तिशाली होना जरूरी है. उन्होंने माना कि द्वितीय विश्व यु्द्ध के बाद से कभी भी आजादी का इतना खतरा पैदा नहीं हुआ. उन्होंने ईरान पर अमेरिकी बमबारी, भारत-पाकिस्तान की लड़ाई और यूक्रेन-रूस की लड़ाई में अमेरिकी भूमिका जिक्र किया. आपको बता दें कि मैक्रों ने सत्ता संभालने के बाद से फ्रांस के रक्षा बजट को लगातार बढ़ाया है लेकिन पहली बार उन्होंने रक्षा को लेकर इस तरह खुलकर बात की है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button