खेल
दिलीप कुमार के निधन पर शाहिद अफरीदी का ट्वीट हुआ वायरल, जानिए क्यों

,नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। अफरीदी ने ट्वीट में लिखा कि उनका जाना खैबर पख्तूनख्वा से लेकर मुंबई तक और पूरी दुनिया के फैन्स का बड़ा नुकसान है। दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था और अफरीदी ने अपने ट्वीट में इसका भी जिक्र किया है।
है।
Huge loss. May his soul rest in peace?
— wania (@waniazafar_) July 7, 2021