आमिर खान ने गौरी संग कर ली है तीसरी शादी, बोले- हम इसे ऑफिशियल रूप….

Aamir Khan Third Marriage: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. किरण राव संग तलाक के बाद एक्टर इन-दिनों गौरी को डेट कर रहे हैं. दोनों काफी वक्त से एक दूसरे के साथ हैं. उन्हें कई बार पार्टीज और एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया जाता है. अब आमिर ने खुलासा किया है कि उन्होंने गौरी संग शादी कर ली है.
Aamir Khan Third Marriage: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन-दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. मूवी ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. स्पोर्ट्स ड्रामा को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी अच्छे रिव्यू मिले. हालांकि अब एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रेंड में आ गए हैं. हाल ही में इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने दिल में गौरी संग शादी कर ली है.
गौरी संग तीसरी शादी कर चुके हैं आमिर खान
‘दिल चाहता है’ अभिनेता ने स्क्रीन के साथ बातचीत के दौरान कहा, “खैर, गौरी और मैं एक-दूसरे के बारे में काफी सीरियस हैं और हम अपने रिश्ते को काफी ऊपर लेकर आ चुके हैं. हम काफी समय से एक साथ हैं. शादी एक ऐसी चीज है, मेरा मतलब है, मेरे दिल में, मैं पहले से ही उनसे शादी कर चुका हूं. इसलिए चाहे हम इसे ऑफिशियल रूप दें या नहीं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं आगे बढ़ने के साथ तय करूंगा.”
गौरी से आमिर खान ने दुनिया को मिलवाया था
आमिर खान ने इसी साल अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी प्रेमिका गौरी से पूरी दुनिया को मिलवाया था. उन्होंने खुलासा किया था कि वे 18 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्हें लगा कि अब दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बताने का सही समय है. आमिर ने यह भी खुलासा किया था कि गौरी बेंगलुरु से हैं और वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. आमिर ने गौरी से पहले पहले रीना दत्ता और फिर किरण राव से शादी की थी. आमिर और किरण ने 2021 में अपने तलाक की घोषणा की. दोनों का एक बेटा है.