क्राइम

मुस्लिम लिव-इन-पार्टनर ने विधवा गर्लफ्रेंड को कचरे में… गर्दन से बंधे थे पैर, बोरे में थी बॉडी

Muslim Lover Killed Hindu GF: बेंगलुरु में एक महिला का शव कूड़े की गाड़ी से बरामद किया गया है, शव के पैर गर्दन से बंधे थे. मामला लिव इन रिलेशनशिप का. चलिए आपको बताते हैं डीटेल में.

बेंगलुरु
 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां हुलीमावू पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रहने वाली 40 साल की महिला आशा और पिछले डेढ़ साल से 33 साल के शम्सुद्दीन के साथ रिलेशनशिप में थी. चार महीने पहले, दोनों एक साथ रहने लगे. वे लोगों के आगे खुद को शादीशुदा जोड़ा बताते थे. दोनों हुलीमावू के पास एक ही हाउसकीपिंग मटेरियल कंपनी में काम करते थे, जहां उनकी पहली मुलाकात हुई थी. 

लगातार झगड़ों के कारण रिश्ते में तनाव आ गया था. महिला आशा कथित तौर अक्सर देर रात तक फोन पर बात करती थी, जिससे दोनों को बीच बहस होती थी. घटना की रात शम्सुद्दीन कथित तौर पर नशे में घर लौटा और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में आकर उसने गला घोंटकर आशा की हत्या कर दी. हत्या के बाद शम्सुद्दीन ने आशा की बॉडी के पैर को सर से बांधा और एक बोरे में भर दिया. इसके बाद उसने अपनी ही गाड़ी में लेकर बीबीएमपी कूड़े के ट्रक में डंप कर दिया.
कचरा वाहन में आशा का शव बरामद
फिर शहर के चिकपेट के पास CK अचुकट्टु इलाके में एक कचरा वाहन में आशा का शव बरामद हुआ. शव को एक बड़े बोरे में भरकर फेंका गया था, उसके पैर गर्दन से बंधे थे और फिर बोरे में भरकर उसका शव फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ है.
गला घोंटकर हत्या 

पुलिस के अनुसार, आशा के शव को देखकर स्पष्ट था कि महिला की गर्दन और हाथ बंधे हुए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और उसके बाद शव को बोरे में बंद कर देर रात कहीं से लाकर कचरा वाहन में डाल दिया गया. घर और आस-पास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आरोपी की बाइक का पता लगाने में मदद मिली. फुटेज के आधार पर पुलिस ने शम्सुद्दीन को ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है. 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button