क्राइम
पहले कुत्ते का सिर काटा, फिर भगवान शिव के आगे रखा! चार दिन तक घर में… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हैरान कर दिया

बेंगलुरु की एक महिला पर कुत्ते का गला काटकर हत्या करने का आरोप लगा है. पहले भी उसके घर से एक कुत्ता गायब हुआ था…..
हाइलाइट्स
- महिला पर कुत्ते की गला काटकर हत्या करने का आरोप है.
- कुत्ते की लाश 4 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई.
बेंगलुरुके महादेवपुरा इलाके में एक महिला पर आरोप है कि उसने एक कुत्ते का गला काटकर उसकी जान ले ली. इससे पहले भी उसी महिला के घर से एक और कुत्ता गायब हो गया था, और लोगों को शक था कि वो कुत्ता काले जादू के लिए मारा गया है. अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कुछ समय पहले महिला के घर से एक कुत्ता अचानक गायब हो गया था. उस समय आसपास के लोगों को शक था कि उस कुत्ते को किसी तांत्रिक काम यानी काले जादू के लिए मारा गया होगा. अब हाल ही में फिर एक कुत्ते की संदिग्ध हालत में मौत ने सबका ध्यान फिर से इस महिला की तरफ खींच लिया है.
अकेले फ्लैट में रह रहीं थीं महिला
इस महिला का नाम त्रिपर्णा है. अपने कारोबार में नुकसान होने के बाद वो अकेली चार कुत्तों के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं. वो न तो कुत्तों से अब ज्यादा बात करती थीं, न ही पड़ोसियों से मिलती-जुलती थीं. बताया जा रहा है कि जिस कुत्ते से उन्हें सबसे ज्यादा लगाव था, उसकी 4 दिन पहले मौत हो गई.
इस महिला का नाम त्रिपर्णा है. अपने कारोबार में नुकसान होने के बाद वो अकेली चार कुत्तों के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं. वो न तो कुत्तों से अब ज्यादा बात करती थीं, न ही पड़ोसियों से मिलती-जुलती थीं. बताया जा रहा है कि जिस कुत्ते से उन्हें सबसे ज्यादा लगाव था, उसकी 4 दिन पहले मौत हो गई.
भगवान से की थी कुत्ते की जिंदगी के लिए प्रार्थना
त्रिपर्णा ने अपने सबसे प्यारे कुत्ते की मौत के बाद उसे घर में भगवान की तस्वीर के पास रख दिया था और उसकी जान बचाने के लिए प्रार्थना की थी. लेकिन जब कुत्ता मर गया, तो उन्होंने उसकी लाश 4 दिन तक वैसे ही पड़ा रहने दी.
त्रिपर्णा ने अपने सबसे प्यारे कुत्ते की मौत के बाद उसे घर में भगवान की तस्वीर के पास रख दिया था और उसकी जान बचाने के लिए प्रार्थना की थी. लेकिन जब कुत्ता मर गया, तो उन्होंने उसकी लाश 4 दिन तक वैसे ही पड़ा रहने दी.
फ्लैट में बदबू फैली, पड़ोसियों ने की शिकायत
कुत्ते की लाश सड़ने लगी और पूरे अपार्टमेंट में बदबू फैल गई. तब पड़ोसियों ने बीबीएमपी (नगर निगम) और पुलिस को शिकायत की. जब पुलिस और बीबीएमपी की टीम फ्लैट पर पहुंची, तब जाकर यह मामला सामने आया.
कुत्ते की लाश सड़ने लगी और पूरे अपार्टमेंट में बदबू फैल गई. तब पड़ोसियों ने बीबीएमपी (नगर निगम) और पुलिस को शिकायत की. जब पुलिस और बीबीएमपी की टीम फ्लैट पर पहुंची, तब जाकर यह मामला सामने आया.
पुलिस ने दर्ज किया केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
अब त्रिपर्णा के खिलाफ मवेशी हत्या, रोकथाम और संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यह केस महादेवपुरा थाने में दर्ज हुआ है. कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाया गया और रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी हत्या की गई थी
अब त्रिपर्णा के खिलाफ मवेशी हत्या, रोकथाम और संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यह केस महादेवपुरा थाने में दर्ज हुआ है. कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाया गया और रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी हत्या की गई थी