दिल्ली

Public Opinion: पहले सब्जी-तेल, अब ट्रेन टिकट महंगा… हम लोग कहां जाएं बाबू? रेलवे किराया बढ़ने पर नाराज यात्री क्‍या कह रहे..

Indian Railway : यात्री संजय सक्सेना ने कहा कि रेलवे पहले से ही सुविधाएं कम कर रहा है. ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है. समय पर गाड़ी चलने की गारंटी नहीं रहती. ऊपर से अब किराया भी बढ़ा दिया गया.

हाइलाइट्स
  • रेलवे यात्री इस फैसले से नाराज हैं.
  • लोगों ने कहा कि महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है.
  • छात्रों ने भी बताई अपनी मजबूरी..
चंदौली
भारतीय रेल (Indian Railway) को देश की जीवन रेखा कहा जाता है. करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की यात्रा का य‍ह मुख्य जरिया है. देश के कोने-कोने को जोड़ने वाला यह विशाल रेल नेटवर्क आम जनता के लिए न केवल किफायती, बल्कि आरामदायक और भरोसेमंद भी माना जाता है. मगर अब रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. रेलवे ने किराया बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई दर के तहत एसी और नॉन-एसी मेल, एक्सप्रेस और सेकेंड क्लास टिकटों के किराए में वृद्धि की जाएगी. इस फैसले पर आम जनता की राय क्‍या है, हम ने अलग-अलग रेलवे स्‍टेशनों के जरिये यात्रियों से बात की. आइये जानते हैं उनका क्‍या कहना है.
की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है.

कम से कम छात्रों की तो सुनें, यात्रियों ने जताई नाराजगी

इस मुद्दे को लेकर हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर यात्रियों से बात की. बातचीत के दौरान अधिकांश यात्रियों ने इस बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई. एक बुजुर्ग यात्री ने कहा कि पेंशन से जैसे-तैसे महीने का गुजारा करते हैं, अब टिकट भी मंहगा हो गया, तो गांव कैसे जाएंगे? वहीं, एक छात्र सौरभ ने बताया कि ‘हर हफ्ते कोचिंग के लिए ट्रेन पकड़ता हूं, अब किराया बढ़ने से महीने का बजट बिगड़ जाएगा. जो रोज स्टूडेंट्स स्कूल-कॉलेज जाते हैं, उनको दिक्‍कत होगी. छात्र हर दिन स्कूल-कॉलेज आना जाना करते थे, अब उनको भी अधिक पैसे देने पड़ेंगे. इसलिए सरकार को छात्रों के बारे में सोचना चाहिए. वह आगे कहते हैं कि मैं दिल्ली में रहता हूं और वही पढ़ाई करता हूं, अब मैं भी जब दिल्ली जाउंगा, तो मुझे भी अब थर्ड एसी का अधिक किराया देना पड़ेगा. 

‘महंगाई हर जगह है’

वहीं, एक अन्‍य यात्री संजय सक्सेना ने कहा कि रेलवे पहले से ही सुविधाएं कम कर रहा है. ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है. समय पर गाड़ी चलने की गारंटी नहीं रहती. ऊपर से अब किराया भी बढ़ा दिया गया. वह आगे कहते हैं कि रेलवे किराया बढ़ने पर जेब पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. ज्‍यादा असर मजदूरों पर पड़ेगा. वे लोग बहुत मेहनत करके पैसे कमाते हैं. अब उनको भी अधिक पैसे रेलवे को किराए के तौर पर देने पड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग रोज बक्सर, दिलदारनगर, जमनियां छोटे-छोटे हाल्ट और स्टेशनों से आते है, उन पर इस बढ़े हुए किराया का काफी असर पड़ेगा.
स्‍टेशन पर मौजूद एक अन्‍य महिला यात्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि महंगाई हर जगह है. गैस, सब्जी, तेल, अब ट्रेन का टिकट भी. आम आदमी कहां जाएगा? महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है. अब तो ट्रेन का टिकट भी हम लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कम से कम ट्रेन यात्रा किफायती होती थी, लेकिन अब उसमें भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हम लोगों के ऊपर हर दिन बोझ बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति में हम लोगों का गुजारा करना बेहद कठिन होता जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यही हाल रहा, तो हम लोग आखिर जाएंगे कहां? 

आमदनी नहीं बढ़ रही

 

कुल मिलाकर, पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की राय साफ तौर पर इस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ रही. लोगों का मानना है कि जब आमदनी नहीं बढ़ रही, तब खर्चों का बढ़ना मुश्किलें और बढ़ाता है. ऐसे में रेलवे से लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद थी, लेकिन अब उन्हें मजबूरी में इस महंगे सफर को अपनाना पड़ेगा.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button