खेल
IND vs ENG: इंग्लैंड ने खोले पत्ते, भारत के खिलाफ ये 11 खिलाड़ी लेंगे लोहा, पहले टेस्ट की प्लेइंग XI का ऐलान

ENG Playing XI vs India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है. जैक क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे, ओली पोप तीसरे नंबर पर रहेंगे.
हाइलाइट्स
- भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान
- पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने चुन लिए 11 खिलाड़ी
- 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा पहला टेस्ट
लंदन
20 जून से शुरू होने जा रहे भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. बुधवार यानी 18 जून की शाम को घोषित की गई प्लेइंग इलेवन के मुताबिक जैक क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे. तीसरे नंबर पर ओली पोप बरकरार रहेंगे.
इंग्लैंड के उप कप्तान पोप ने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेलकर अपना दावा पेश किया जो इस सत्र में उनका एकमात्र टेस्ट मैच था. उस पारी के बावजूद पोप को 21 साल के जैकब बेथेल से चुनौती का सामना करना पड़ रहा था. पोप के पास 56 टेस्ट मैच का अनुभव है और उनके नाम आठ शतक हैं.
जैकब बेथेल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में सफेद गेंद की श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत का हिस्सा थे, लेकिन जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर हो गए. अब एक बार फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग के साथ बेन स्टोक्स पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे. युवा शोएब बशीर एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर