देश

‘यह कहना सही नहीं है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं’, Ahmedabad Plane Crash पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे ?

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से पूरे देश शौक में है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अहमदाबाद पहुंचे और कहा कि जवाबदेही तय होनी चाहिए।

अहमदाबाद

Mallikarjun Kharge On Ahmedabad Air India Plane Crash 

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार का एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर समेत 241 यात्री मारे गए। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटनास्थल का दौरा किया और सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।

एअर इंडिया प्लेन हादसे मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं आज दुख के साथ कहना चाहता हूं कि अहमदाबाद में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। अहमदाबाद के इतिहास में इस घटना को कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना सही नहीं है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं और यह एक सामान्य बात है। इससे पहले विमान हादसे को लेकर अमित शाह ने कहा था कि दुर्घटना स्वभाव से अप्रत्याशित होती है और इसे हमेशा रोका नहीं जा सकता।

 

ऐसे समय में पूरे देश को साथ आना चाहिए : खड़गे

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में पूरे देश के लोगों को एक साथ आना चाहिए। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे लोगों की मदद करते रहें। अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत है, दवा या कोई और चीज जो यहां उपलब्ध नहीं है तो उन्हें उसका भी इंतजाम करना चाहिए।

 

हादसे की जवाबदेही तय हो : कांग्रेस अध्यक्ष

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि ऐसी त्रासदी के समय किसी को श्रेय लेने की होड़ नहीं करनी चाहिए। अब जब ब्लैक बॉक्स मिल गया है तो देखेंगे कि हादसे का कारण क्या निकलता है, क्योंकि घटनास्थल पर किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। मुआवजा दिया जाना चाहिए, इसके अलावा जो भी जिम्मेदार है, उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button