अहमदाबाद विमान हादसा: 1000°C की भीषण आग में 242 यात्रियों समेत 265 लोगों की मौत

विमान हादसे में 1000°C की आग ने ली 265 लोगों की जान
अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 का भीषण हादसा हुआ, जिसमें 242 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हो गई। विमान लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद आवासीय इलाके में गिर गया। दुर्घटना के कारण 1000°C तापमान की आग लगी, जिससे बचने की कोई संभावना नहीं रही।
एक भयावह विमान दुर्घटना ने गुरुवार दोपहर अहमदाबाद को हिलाकर रख दिया। एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान (फ्लाइट एआई-171) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में जा गिरा। इस भीषण हादसे में विमान में सवार सभी 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के अलावा, आसपास के इलाके में रह रहे कई नागरिकों की भी मौत हो गई। अब तक 265 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही भीषण आग लग गई, जिसमें तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “विमान में 1.25 लाख लीटर ईंधन भरा था, जो पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। ऐसी स्थिति में किसी के बचने की संभावना नहीं थी।”
स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को बचाने की कोशिश
एसडीआरएफ की टीमें हादसे के करीब एक घंटे बाद (दोपहर 2:30 बजे तक) मौके पर पहुंच सकीं। इससे पहले स्थानीय निवासियों ने कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण कोई भी जीवित नहीं बच सका। एक वरिष्ठ फायर अधिकारी ने बताया, “ईंधन टैंक के फटने से इतनी भयानक आग लगी कि कुछ ही सेकंड में सब कुछ भस्म हो गया।”
राहतकर्मियों को झेलनी पड़ी भीषण चुनौतियां
एसडीआरएफ के जवान पीपीई किट पहनकर मलबे में शवों की तलाश करने पहुंचे, लेकिन अत्यधिक तापमान और धधकते मलबे के कारण काम करना मुश्किल हो रहा था। विमान के अवशेष और शवों के टुकड़े सैकड़ों मीटर के दायरे में बिखरे हुए थे।