क्राइम

मामी के इश्क में पागल था भांजा, फिर आया ऐसा ट्विस्ट बिछ गई लाश, दंग रह गई पुलिस

मामी से इश्क में पागल भांजे प्रवीण ने गले पर वार कर की बेरहमी से हत्या. बेटी पर दिल आने से भड़की मामी ने दी थी धमकी. पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाई खौफनाक मर्डर मिस्ट्री.

 

हाइलाइट्स
  • प्रवीण ने मामी की हत्या की, पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाई गुत्थी.
  • मामी से 5 साल का अफेयर, फिर मामी की बेटी पर भी आया दिल.
  • प्रवीण ने मामी को घुमाने के बहाने मार डाला.

 दाहोद की शांत वादियों में एक ऐसा राज खुला, जिसने पुलिस तक को सोचने पर मजबूर कर दिया. रिश्ते, इश्क और फिर खून… कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, लेकिन ये हकीकत है — और बेहद डरावनी. इस कहानी में मामी थी, भांजा था, इश्क था, जलन थी… और फिर एक खौफनाक अंजाम.

दाहोद शहर से कुछ दूर रल्याटी गांव के पास एक पुरानी सेलटेक्स बिल्डिंग में मिली महिला की लाश ने सनसनी फैला दी. गर्दन पर धारदार हथियार से वार, पास में पड़ा एक पर्स और एक अधूरा गाड़ी नंबर… यहीं से शुरू हुई हत्या की गुत्थी.
सुराग बना मोटरसाइकिल का नंबर
पुलिस ने जब वाहन नंबर की जांच की तो नाम आया — सुरेश परमार, जो मृतका वर्षा बेन के पति निकले. वर्षा पिछले 20 सालों से मध्य प्रदेश के झाबुआ में रह रही थीं. घटना के बाद जो सीसीटीवी जांच शुरू हुई, उसने सारे मोड़ सामने ला दिए.
मामी से 5 साल का अफेयर, फिर मामी की बेटी पर भी आया दिल
CCTV में महिला एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर दिखी. पुलिस जांच में सामने आया कि वह युवक प्रवीण पोमानी यानी महिला का भांजा था. पूछताछ में प्रवीण टूट गया और जो बोला उससे पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई. उसने कबूला कि वह पिछले 5 सालों से अपनी मामी से प्रेम करता था. मगर बीते कुछ महीनों से वह मामी की बेटी पर भी दिल हार बैठा था. जब मामी को यह बात पता चली तो उसने धमकी दी — “सबको बता दूंगी और तुझे जेल भेज दूंगी!” और बस, प्रवीण ने बना लिया एक खौफनाक प्लान.

घूमने के बहाने मौत का न्योता
5 जून की सुबह प्रवीण मामी को झाबुआ से बाइक पर घुमाने के बहाने निकला. रास्ते में पिटोल बाजार से चाकू खरीदा, उसे छिपा लिया और फिर दिनभर दोनों पास के गांवों में घूमते रहे. रात को सेलटेक्स बिल्डिंग में दोनों रुके. मामी को शायद अंदेशा भी नहीं था कि उनका ही ‘प्रिय’ भांजा उन्हें सदा के लिए खामोश करने वाला है. सुबह 3 बजे, जब मामी गहरी नींद में थीं, प्रवीण ने गले पर चाकू से वार किया, लाश वहीं छोड़ दी और भाग निकला. पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, मोटरसाइकिल मॉडल, शोरूम डेटा और नेत्रम कंट्रोल सेंटर की मदद से केवल 36 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button