खेल

अश्विन ने क्यों खोया अपना आपा? मैदान पर ऐसा क्या हुआ कि महिला अंपायर पर निकाली भड़ास

Ravichandran Ashwin IPL: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन महिला अंपायर से बहस करते दिखे. रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई थी. तमीजहंस ने ड्रैगन्स को हराया.

हाइलाइट्स
  • आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद अश्विन की TNPL में एंट्री
  • आउट देने के बाद महिला अंपायर से भिड़े रविचंद्रन अश्विन
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा
नई दिल्ली: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में उस वक्त हर कोई सन्न रह गया, जब डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन एक महिला अंपायर पर आपा खो बैठे. कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मैच के दौरान आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजंस के आर साई किशोर की गेंद पर आउट होने के बाद वह महिला अंपायर से बहस करते देखे गए.

ये घटना पहली पारी के पांचवें ओवर में हुई. साई किशोर ने लेग-स्टंप पर एक लूपी बॉल डाली, जिसे अश्विन ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन बॉल तेजी से मुड़ने के कारण वह चूक गए. गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने आउट का इशारा किया, जिससे अश्विन निराश हो गए.

अश्विन तुरंत अंपायर से बहस करने गए, लेकिन अंपायर ने उनकी ओर पीठ कर ली. गुस्से में अश्विन ने अपना बल्ला पैड पर पटक दिया और पवेलियन लौट गए.

अश्विन का गुस्सा शायद जायज था क्योंकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई थी. अश्विन का हालिया फॉर्म बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है. खासकर आईपीएल में उन्होंने काफी निराश किया. नौ मैच में 40.42 की औसत से वह सिर्फ सात विकेट ही ले पाए.

दूसरी ओर साई किशोर ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 15 पारियों में 20.68 की औसत से 19 विकेट लिए थे. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.

 

मुकाबले की बात करें तो आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजंस ने ड्रैगन्स को आसानी से हराया. शिवम सिंह 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. लेकिन साई किशोर के एक विकेट, एसाकिमुथु ए के चार विकेट और एम मथिवनन के तीन विकेट ने ड्रैगन्स को 93/10 पर समेट दिया. जवाब में ओपनर अमित सात्विक के जल्दी आउट होने के बाद तुषार रहेजा ने 39 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली और 12वें ओवर में नौ विकेट शेष रहते तमीजहंस को जीत दिला दी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button