सभी राज्य
गया में रेप पीड़िता के घर गए डॉक्टर को दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में गया से हैरान करने वाला एक मामला आया है.यहां रेप पीड़िता के घर गए डॉक्टर को दबंगों ने पेड़ से बांधकर इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गए. इस वीभत्स दृश्य का वीडियो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में शेयर किया है और बिहार में अराजक स्थिति बताते हुए नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.
हाइलाइट्स
- गया में एक डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटा गया.
- आरोपी फरार, गया पुलिस की टीम तलाश कर रही.
- तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला.
गया जी.
बिहार के गया जी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रेप पीड़िता के घर मे महिला का इलाज करने पहुंचे गांव के डॉक्टर को पेड़ से बांध कर पिटाई की गई है. हालांकि, समय रहते 112 की टीम मौके पर पहुचा तब तक सभी आरोपी भागने में सफल रहे. वहीं, पीड़ित डॉक्टर को पुलिस ने इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालांकि जब डॉक्टर की पिटाई की जा रही थी तो कुछ ग्रामीण भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की. यह कांड सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना गुरपा थाना क्षेत्र की है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. हालांकि, शासन ने इस पूरी घटना को लेकर अलग कहानी बताई है.
तेजस्वी यादव ने इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,
बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है. गया जिला में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया. 20 वर्षों की भ्रष्ट NDA सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है इसलिए जिसकी जहां मर्जी जैसे मर्जी कानून को लोग हाथों में ले रहे है. बिहार में अराजक स्थिति है. मुख्यमंत्री अचेत हैं, सरकार नशे में है. अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में मस्त-व्यस्त तथा शासन अस्त-पस्त है.